MP News: पन्ना में BJP विधायक प्रहलाद लोधी पर जमीन हड़पने का आरोप, लोटते हुए शिकायत करने पहुंचा व्यक्ति
कलेक्ट्रेट में लोट-लोटकर बीजेपी विधायक के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा व्यक्ति.
Input: सौरभ साहू
MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिला कलेक्ट्रेट में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक शख्स लोटते हुए बीजेपी विधायक की शिकायत करने पहुंच गया. शख्स ने BJP विधायक प्रहलाद लोधी पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि विरोध करने पर उसे SC/ST एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसा दिया. वहीं लोट-लोट कर कलेक्ट्रेट पहुंचे व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है’
पवई विधानसभा क्षेत्र के नादान गांव का रहने वाला एक शख्स उमा प्रसाद लोधी कलेक्ट्रेट में लोट-लोटकर शिकायत करने पहुंचा. कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान उमा प्रसाद ने आरोप लगाया कि BJP विधायक प्रहलाद लोधी कई दिनों से उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. उमा प्रसाद का कहना है कि उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई है. जब विरोध किया तो उसे SC/ST एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसा दिया. जनसुनवाई के दौरान उसने अधिकारियों से बताया कि वह लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहा है ओर न्याय की तलाश में जगह-जगह भटक रहा है.
अधिकारियों ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
वहीं जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट मं मौजूद अधिकारियों ने व्यक्ति को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. संयुक्त कलेक्टर कुशाल सिंह गौतम ने बताया कि युवक के आवेदन की पूरी जांच की जाएगी. अगर शिकायत सही पाई गई तो उचित कार्रवाई की जाएगी. शाहनगर एसडीएम को जांच दी गई है.
जनसुनवाई में इस मामले के सामने आने के बाद ग्रामीणों के बीच भी चर्चा तेज है. युवक ने कहा कि उसे अब न्यायिक प्रक्रिया और प्रशासन से ही उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: उमा भारती ने हेमंत खंडेलवाल से की मुलाकात, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- उन्होंने गाय संरक्षण को लेकर सुझाव दिए