बिहार में सीएम के लिए नीतीश कुमार के नाम पर आज लग सकती है मुहर, गृह विभाग नहीं छोड़ना चाहती JDU, स्पीकर BJP से होंगे!
सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी (File Photo)
Bihar New Government: बिहार में नई सरकार के शपथ समारोह को लेकर एनडीए के सभी सहयोगी दलों के साथ मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत चल रही है. आज पटना कार्यालय में भाजपा की बैठक होगी. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल (जेडीयू) गृह मंत्रालय विभाग अपने पास रखना चाहती है, जिसको लेकर सभी सहयोगी दलों में खींचतान जारी है. वहीं, भाजपा विधानसभा अध्यक्ष का पद अपने पास रखना चाहती है. आज शाम तक विभागों को लेकर बंटवारा होने की संभावना है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए को भारी बहुमत मिला है. जिसमें सबसे ज्यादा सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. भाजपा-89, जेडीयू-85, आरएलपी-19, HAM और RLM ने 5-5 सीटें जीती हैं. कुल मिलाकर एनडीए को 243 में से 202 सीटें मिली हैं.
मंत्रिमंडल में नए चेहरे भी होंगे शामिल
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भाजपा मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को लाने की तैयारी में है, तो वहीं जेडीयू अपने सभी मौजूदा मंत्रियों को शामिल करना चाहती है. इसके अलावा दोनों दल 5-6 नए चेहरों को शामिल करने का प्रयास कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार नए मंत्रिमंडल में भाजपा को 16, जेडीयू को 14 और लोजपा को भी 3 पद मिलने की संभावना है. वहीं दो और सहयोगी दलों को 1-1 पद मिल सकता है.
ये भी पढ़ेंः ‘मैं हार की 100% जिम्मेदारी लेता हूं…’, जन सुराज के फ्लॉप शो पर प्रशांत किशोर का ऐलान- राजनीति नहीं छोड़ेंगे
पटना में आज शाम बड़ी बैठक
पटना में आज शाम को भाजपा की बड़ी बैठक है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान समेत कई दिग्गज पटना पहुंच रहे हैं, जो कल शपथ समारोह में शामिल होंगे. सरकार गठन से पहले दिल्ली में अमित शाह के आवास पर जेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा ने मुलाकात की है, इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार इस दौरान मंत्रिमंडल गठन और विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चर्चा हुई.