राजनांदगांव नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए नरसिंहपुर के लाल आशीष शर्मा, 2 महीने बाद होनी थी शादी
शहीद आशीष शर्मा
Narsinghpur Jawan Ashish Sharma: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर पर हुई इस मुठभेड़ में हॉक फोर्स के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए. आशीष मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के रहने वाले थे. सीएम डॉ. मोहन यादव ने उनकी शहादत दुख जताया है.
इलाज के दौरान हुई मौत
राजनांदगांव जिले के बेवर टोला बांध-कंगूरा मैदान और कुर्रेझरी के जंगल में बुधवार को मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबल छत्तीसगढ़ और उससे जुड़ी राज्यों की बॉर्डर पर लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. तीन राज्यों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की संयुक्त फोर्स ने बुधवार (19 नवंबर) को सर्चिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों की ओर से तीन-चार राउंड फायरिंग हुई.
इस फायरिंग में इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को जांघ और कंधे में गोली लगी. इसके बाद उन्हें फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि आज मध्य प्रदेश हॉक फोर्स के निरीक्षक श्री आशीष शर्मा नक्सलियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए. मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की संयुक्त टीम द्वारा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के जंगलों में नक्सल विरोधी ऑपरेशन के दौरान उन्होंने अभूतपूर्व वीरता और साहस का प्रदर्शन किया. नक्सल उन्मूलन के राष्ट्रीय अभियान में उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा.
ये भी पढ़ें: कौन हैं भव्या मित्तल? जिन्हें मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार, खरगोन को बनाया नंबर वन जिला
दो बार मिला वीरता पदक
शहीद आशीष शर्मा मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बोहानी गांव के रहने वाले थे. साल 2016 में वे सशस्त्र बल में शामिल हुए. साल 2018 में उनकी तैनाती हॉक फोर्स में हुई. आशीष कई बार नक्सली विरोधी अभियान में शामिल हुए. उन्हें भारत सरकार ने दो बार वीरता पदक से सम्मानित किया. उनका दो बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी किया गया. जवान के पिता देवेंद्र शर्मा किसान हैं और उनके छोटे भाई भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.