नीतीश कुमार आज लेंगे बिहार के सीएम पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 3.10 बजे डमरूघाटी से कार द्वारा तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोहानी के लिए रवाना होंगे.
CM Mohan Yadav

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. सीएम मोहन यादव बुधवार को ही पटना पहुंच गए थे, जहां वे नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिहार में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद ट्रांजिट विजिट पर पटना से वायुयान द्वारा दोपहर 2.25 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2.35 बजे डुमना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा नरसिंहपुर जिले की गाडरवाड़ा तहसील के ग्राम डमरूघाटी स्थित हेलीपेड के लिए प्रस्थान करेंगे.

डॉ. मोहन यादव दोपहर 3.10 बजे डमरूघाटी से कार द्वारा तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोहानी के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव बोहानी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 4.15 बजे डमरूघाटी स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे और शाम 4.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.

जिला कलेक्‍टर ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बोहानी में प्रस्तावित आगमन को लेकर नरसिंहपुर जिला कलेक्टर रजनी सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा ने बोहानी और गाड़रवारा में हेलीपेड एवं अन्य व्यवस्थाओं से जुड़ी तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं- MP News: सीएम मोहन यादव पटना पहुंचे, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे

पन्ना जिले में कल की थी विकास योजनाओं की घोषणा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को एक दिन के दौरे पर पन्ना जिले की पवई विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने शाहनगर तहसील में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पवई क्षेत्र के लिए 82 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं की घोषणा की. इसके साथ ही शाहनगर ग्राम पंचायत को नगर परिषद का दर्जा देने और रैपुरा तहसील में महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा भी की है.

सम्मेलन के दौरान उन्होंने लाड़ली बहना योजना को लेकर भी अपने विचार रखे और बताया कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है.

ज़रूर पढ़ें