SIR में दो जगह से नहीं भर सकते फॉर्म, पकड़े जाने पर हो सकती है सजा, जानिए क्या है नियम
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)
SIR Rules: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश के कुल नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) किया जा रहा है. इसके तहत हर एक प्रदेश की मतदाता सूची अपडेट की जा रही है. इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर जानकारी जुटा रहे हैं. वहीं इसमें बदलाव के लिए फॉर्म भी भरना होगा. लेकिन अगर आप दो जगहों से फॉर्म भरते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
दो जगहों से फॉर्म भरने पर हो सकती सजा
SIR के दौरान मतदाता सूची में बदलाव करने या नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरना होता है. लेकिन आप किन्ही दो अलग-अलग शहरों या राज्यों से फॉर्म नहीं भर सकते. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि दो जगह से SIR फॉर्म नहीं भरा जा सकता ये एक दंडनीय अपराध है.
अगर कोई व्यक्ति दो जगह से गणना प्रपत्र भरता है तो यह सीधे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 31 के तहत अपराध माना जाएगा. ऐसे में सजा के तौर पर एक साल तक की जेल या फिर जुर्माना हो सकता है. अगर आपके नाम गांव और शहर दोनों जगह दर्ज हैं तो आपको तय करना होगा कि किस स्थान के मतदाता बने रहना है और वहीं से आपको फॉर्म जमा करना होगा.
कहां दर्ज करें फार्म?
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि डिजिटल सिस्टम की वजह से कोई भी व्यक्ति डबल एंट्री नहीं कर सकेगा. ऐसा करने पर डेटाबेस से तुरंत पता लग जाएगा कि किसने दो जगह से फॉर्म भरा है. इसलिए जहां आप रहना चाहते है और वोट डालना है उसी स्थान का SIR फॉर्म भरें. वहीं जिन्होंने अपना घर छोड़ दिया है और अब वो दूसरे शहर में रहते हैं तो उन्हें करंट एड्रेस वाली लिस्ट के अनुसार फॉर्म भरना चाहिए.
क्या है गणना प्रपत्र?
गणना प्रपत्र विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान इस्तेमाल किया जाने वाला एक विशेष फॉर्म है. यदि किसी मतदाता का नाम 24/06/2025 की तारीख तक निर्वाचक नामावली में दर्ज है, तो योग्यता की पुष्टि करने के लिए गणना प्रपत्र भरा जाता है.
बीएलओ द्वारा इस प्रपत्र की दो कॉपियां दी जाती है जिसे आपको भरना होता है. आप इसे चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in या ECINET ऐप से से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: WhatsApp के 350 करोड़ यूजर्स का हुआ डेटा लीक? इस रिपोर्ट में दावा, Meta को पहले ही दी थी चेतावनी
SIR के दूसरे चरण में नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में निरीक्षण चल रहा है. इसमें यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल, गोवा, गुजरात, केरल, राजस्थान और तमिलनाडु शामिल हैं. वहीं इसमें तीन केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी भी शामिल हैं. दूसरे चरण में कुल 321 जिलों और 1843 विधानसभा क्षेत्रों में यह SIR चल रहा है.