प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, परिवार के लिए घर के अलावा सारी संपत्ति जनसुराज अभियान के लिए करेंगे डोनेट

Prashant Kishor Donate Entire Property: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है.
Supporter donates entire movable and immovable property to Jan Suraaj campaign and appeals for donations

प्रशांत किशोर (फाइल फोटो)

Prashant Kishor Announcement: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अपने परिवार के लिए एक घर छोड़कर अपनी सारी चल-अचल संपत्ति जनसुराज अभियान के लिए डोनेट करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने सभी से कम से कम 1 हजार रुपया इस अभियान में डोनेट करने की अपील की है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव में जनसुराज ने 243 में से 238 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें किसी को भी जीत नहीं मिली. यानी जनसुराज का खाता ही नहीं खुला. हार के बाद उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था परिवर्तन करने आए थे और सत्ता परिवर्तन तक नहीं करा पाए. इस हार की मैं 100 प्रतिशत जिम्मेदारी लेता हूं. इस दौरान उन्होंने पटना के भितिहरवा आश्रम में 20 नवंबर को मौन रखने का ऐलान कर दिया. गुरुवार को मौन रखने के बाद आज शुक्रवार को उन्होंने मौत व्रत तोड़ा और जनसुराज पार्टी के लिए बड़ा ऐलान कर दिया.

प्रदेश के सभी वार्डों पर जाएंगे PK

गांधी मैदान से ही प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, “हम गांधी जी की प्रेरणा से फिर आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. ‘बिहार नवनिर्माण संकल्प अभियान’ के तहत 15 जनवरी से बिहार के सभी 1 लाख 18 हजार वार्ड में जाकर लोगों से बातचीत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः पार्षद से लेकर अध्यक्ष तक, महाराष्ट्र निकाय चुनाव चुनाव में BJP ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों को बनाया प्रत्याशी

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रशांत किशोर ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “सरकार ने चुनाव से ठीक पहले गरीब वोटरों को 10,000 देकर वोट खरीदा है. जनता को 2 लाख रुपये देने का प्रलोभन देकर गुमराह किया. सीएम नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्हें अब ईमानदार मुख्यमंत्री समझना मुश्किल हो गया है, क्योंकि सरकार में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को मंत्री बनाया गया है. प्रशांत किशोर ने कहा कि हम चुनाव भले हार गए हों, लेकिन हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है.

ज़रूर पढ़ें