किसी को आया हार्ट अटैक, किसी ने की आत्महत्या… SIR प्रक्रिया में शामिल अब तक आठ BLO ने गंवाई जान
मतदाता सूची (फाइल इमेज)
SIR Process: देश में हो रहे SIR (Special Summary Revision) में बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) की ड्यूटी लगाई गई है. SIR प्रक्रिया के दौरान कई राज्यों में BLO की लगातार हो रही मौतों ने गंभीर चिंता पैदा कर दी है. BLO की मौत के बढ़ रहे मामले को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, गुजरात प्रांत ने शिक्षकों द्वारा की जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया का बहिष्कार करने की घोषणा की है. जानकारी के अनुसार अभी तक 8 बीएलओ की मौतें हो चुकी है.
हाल ही में गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एसआईआर का काम कर रहे एक बीएलओ ने काम का प्रेशर नहीं झेल पाया और आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद से शिक्षकों में काफी नाराजगी है. आत्महत्या से पहले बीएलओ अरविंद वाढ़ेर ने सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें एसआईआर का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, “अब मेरे से एसआईआर का काम नहीं हो सकेगा. मैं काफी थक गया और परेशान महसूस कर रहा हूं. तुम (पत्नी) अपना और बेटे का ख्याल रखना. मैं तुम दोनों को बहुत प्यार करता हूं, लेकिन अब मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है. मेरे बैग में एसआईआर के सभी कागजात हैं, जिन्हें स्कूल में जमा कर दिया जाए”
अब तक 8 बीएलओ ने गंवाई जान
इसके अलावा 7 बीएलओ की जान चली गई. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में एक बीएलओ ने आत्महत्या कर ली है. राजस्थान से भी दो बीएलओ ने जान गंवाई. जिसमें सवाई माधोपुर में बीएलओ की मौत हार्ट अटैक से हुई तो वहीं जयपुर के एक टीचर ने आत्महत्या कर जान दे दी. परिजनों के अनुसार मतदाता सूची से जुड़े भारी दबाव के चलते उन्होंने आत्महत्या की है. इसके अलावा गुजरात के खेड़ा में भी एक बीएलओ की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली ब्लास्ट पर बड़ा खुलासा, विदेशी हैंडलर ने आतंकी मुजम्मिल को भेजे थे बम बनाने के 42 वीडियो
वहीं, केरल के कन्नूर में एक बीएलओ ने तनाव के चलते अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. तमिलनाडु के कुंभकोणम में भी एक बीएलओ ने आत्महत्या का प्रयास किया, उसने काम के तनाव से परेशान होकर 44 गोलियां खा ली थी. जबकि पश्चिम बंगाल में 9 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक से एक बीएलओ की मौत हो गई. परिजनों ने इसे मानसिक तनाव बताया. अभी तक जिन 8 बीएलओ की मौत की खबर है. ये सभी एसआईआर प्रक्रिया में काम कर रहे थे.