बैतूल जिला अस्पताल के स्टोर रूम में लगी आग, ग्राउंड फ्लोर का वार्ड कराया गया खाली

Betul Hospital Fire: प्रभारी कलेक्टर अक्षत जैन ने कहा कि इस घटना से किसी को कोई हानि नहीं हुई है. मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. स्टोर रूम में मिले केमिकल्स की लैब में जांच करवाई जा रही है. इसके बाद ये तय होगा कि यदि केमिकल जलते तो क्या नुकसान हो सकता था.
A short circuit caused a fire at Betul District Hospital; the ground floor ward was evacuated, and no injuries were reported.

बैतूल: जिला अस्पताल में लगी आग, मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया

Betul Hospital Fire (बैतूल से शंकर राय की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल के स्टोर रूम में रविवार (23 नवंबर) को करीब 9 बजे आग गई. अस्पताल के स्टोर रूम से धुआं उठने के बाद अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते ग्राउंड फ्लोर में दम घोंट देने वाले धुंए से मरीज और स्टाफ कर लोग घबरा गए. अस्पताल के स्टाफ ने तत्काल ही ग्राउंड फ्लोर के वार्डों को खाली करवाया. सभी मरीजों को अस्पताल भवन के बाहर खुले में शिफ्ट कर दिया गया. आग अस्पताल के स्टोर रूम में लगी थी, जहां सफाई का सामान रखा था जिसमें केमिकल भी शामिल होते हैं.

हादसे में जनहानि नहीं हुई

कुछ देर की मशक्कत के बाद आग और काबू तो पा लिया गया लेकिन इस घटना ने जिला अस्पताल के फायर सेफ्टी सिस्टम की पोल खोल दी. फायर सेफ्टी सिस्टम फेल होने के बाद दमकल की गाड़ी बुलाई गई जो समय पर पहुंच गई. यदि दमकल की गाड़ी नहीं पहुंचती तो हादसा बहुत बड़ा रूप ले सकता था. मौके पर पहुंचे प्रभारी कलेक्टर ने निरीक्षण के बाद माना कि आग शॉट सर्किट से लगी थी और घटना की विस्तृत जांच करवाई जा रही है.

प्रभारी कलेक्टर अक्षत जैन ने कहा कि इस घटना से किसी को कोई हानि नहीं हुई है. मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. स्टोर रूम में मिले केमिकल्स की लैब में जांच करवाई जा रही है. इसके बाद ये तय होगा कि यदि केमिकल जलते तो क्या नुकसान हो सकता था.

ये भी पढ़ें: ‘जिस मुस्लिम ने कट्टरता की शिक्षा ली, वो महिलाओं पर अत्याचार करने और पंक्चर बनाने वाला बना’, IAS नियाज खान का पोस्ट वायरल

मरीजों के परिजनों ने उठाए सवाल

इस हादसे के बाद मरीजों के परिजनों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. आग लगने पर फायर अलार्म नहीं बजे. इसके साथ ही आग बुझाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाले उपकरण भी ठीक से काम नहीं कर पाए. प्रभारी कलेक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ज़रूर पढ़ें