Tejas Crash: विंग कमांडर नमांश स्याल को पत्नी अफशां ने दी अंतिम विदाई, नहीं रुक रहे थे आंखों से आंसू

Wing Commander Namansh Syal Tribute: विंग कमांडर नमांश स्याल 21 नवंबर को दुबई में हुए एयर शो में शामिल फाइटर प्लेन के उड़ा रहे थे. शो के दौरान ही तेजस विमान क्रैश हो गया, जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए.
Wing Commander Afshan pays last tribute to martyr husband Namansh Syal in Dubai Tejas crash

शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल को अंतिम विदाई देते हुए पत्नी अफशां

Wing Commander Namansh Syal: दुबई में एयर शो के दौरान तेजस विमान हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर हिमाचल प्रदेश के पटियालकर गांव लाया गया है. जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई. शहीद की पत्नी विंग कमांडर अफशां ने रोते हुए पति को अंतिम श्रद्धांजलि दी. मोक्षधाम में सैन्य सम्मान के साथ नमांश स्याल को चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी. इस दौरान हजारों की तादात में उनकी अंतिम विदाई में लोग शामिल हुए. शहीद नमांंश को अंतिम विदाई के दौरान तोपों से सलामी दी गई.

अंतिम विदाई देने आए संदीप कुमार ने बताया, “हम नमांश के ही पटियालकर गांव से हैं. गांव में हर कोई दुखी है. वह हमारे छोटे भाई जैसे थे. ऐसा नहीं होना चाहिए था. हमारे पास शब्द नहीं हैं. हम उससे 3-4 महीने पहले मिले थे, जब वह गांव आए थे.”

21 नवंबर को तेजस विमान क्रैश में गई थी जान

बता दें, विंग कमांडर नमांश स्याल 21 नवंबर को दुबई में हुए एयर शो में शामिल फाइटर प्लेन के उड़ा रहे थे. शो के दौरान ही तेजस विमान क्रैश हो गया, जिसमें विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए. आज उनके पार्थिव शरीर को कांगड़ा स्थित उनके पैतृक गांव पटियालकर लाया गया, जहां उनको अंतिम विदाई दी गई.

ये भी पढ़ेंः बिहार में नवजातों पर कैंसर का खतरा! मां के दूध में मिला यूरेनियम, संकट में 6 जिलों के नैनिहाल

पत्नी भी हैं एयरफोर्स में पायलट

नमांश और अफशां की शादी 2014 में हुई थी. नमांश स्याल इकलौते भाई थे, उनके कोई सगे भाई न होने की वजह से चिता को मुखाग्नि उनके चचेरे भाई ने दी. नमांश अपने परिवार में 7 साल की इकलौती बेटी और विंग कमांडर पत्नी को छोड़कर गए हैं. उनकी पत्नी अफशां एयरफोर्स में पायलट हैं, जो कोलकाता में प्रशिक्षण पर हैं.

ज़रूर पढ़ें