Apple ने लॉन्च किया 6400 रुपये का ‘मोबाइल स्टैंड’, जानिए इसमें क्या है खास?
Apple
Apple अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स और ज्यादा कीमतों के लिए जाना जाता है. चाहे वह 1900 रुपये का ‘पॉलिशिंग क्लोथ’ हो या लाखों के आईफोन, कंपनी के हर प्रोडक्ट पर दुनिया की नजर रहती है. इसी कड़ी में Apple ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सुनकर शायद आप चौंक जाएं. यह कोई नया स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच नहीं, बल्कि एक मोबाइल ग्रिप और स्टैंड है, जिसकी कीमत लगभग 6,400 रुपये ($69.95) है. आइए जानते हैं, आखिर इतने महंगे स्टैंड में ऐसा क्या खास है.
प्रोडक्ट का नाम और डिजाइन
Apple ने इस एक्सेसरी का नाम “Hikawa Phone Grip & Stand” रखा है. इसे कंपनी ने लॉस एंजिल्स की मशहूर कलाकार और औद्योगिक डिजाइनर बेली हिकावा (Bailey Hikawa) के सहयोग से तैयार किया है. यह स्टैंड दिखने में साधारण मोबाइल होल्डर से काफी अलग और कलात्मक लगता है. इसे विशेष रूप से iPhone यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है.
क्यों है यह इतना खास?
Apple ने इस प्रोडक्ट को अपनी ’40 इयर्स ऑफ एक्सेसिबिलिटी’ के जश्न के हिस्से के रूप में लॉन्च किया है. इसे बनाने से पहले कई लोगों के इंटरव्यू लिए गए थे ताकि यह समझा जा सके कि फोन पकड़ने में लोगों को क्या दिक्कतें आती हैं. इसका डिजाइन ऐसा है कि फोन को पकड़ने में हाथ पर कम जोर पड़ता है और यह अधिक आरामदायक है. यह ग्रिप और स्टैंड MagSafe के जरिए आईफोन के पीछे चिपक जाता है. इसे लगाना और हटाना बेहद आसान है.
यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission Update: ToR में देरी से केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ी टेंशन, जानें कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग?
यह सिर्फ पकड़ने के लिए ग्रिप नहीं है, बल्कि एक मजबूत स्टैंड भी है. आप इसे लगाकर अपने आईफोन को वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल दोनों तरीकों से मेज पर रख सकते हैं. यह स्टैंड दो रंगों में उपलब्ध है- Chartreuse और Crater. इसमें ‘Crater’ वर्जन को रिसाइकिल की गई सामग्री से बनाया गया है, जो इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाता है. इसका स्पर्श काफी सॉफ्ट और प्रीमियम महसूस होता है.