Dhamtari: धर्मांतरण के बहाने महिला से गैंगरेप, पीड़िता बोली- घर बुलाकर किया दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार
Dhamtari: धमतरी जिले में गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां मगरलोड थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, कि धर्मांतरण का झांसा देकर चार लोगों ने उसके साथ रेप किया है. ये सब 3 साल तक चलता रहा.
Dhamtari: धमतरी जिले में गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां मगरलोड थाना क्षेत्र में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है, कि धर्मांतरण का झांसा देकर चार लोगों ने उसके साथ रेप किया है. ये सब 3 साल तक चलता रहा. पुलिस ने शिकायत के आधार पर शनिवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
धर्मांतरण के बहाने महिला से गैंगरेप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसे ईसाई धर्म में शामिल होने और प्रार्थना करने से उसकी बेटी की तबीयत ठीक होने का आश्वासन दिया था. इसी बहाने उसे प्रार्थना के लिए अपने घर बुलाया गया, जहां उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
खबर में अपडेट जारी है…