MP कांग्रेस के सह प्रभारियों को मिली नए जिलों की जिम्मेदारी, उषा नायडू को इंदौर संभाग की कमान

मध्य प्रदेश कांग्रेस में रविवार को बड़ा बदलाव किया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारियों को नए जिलों की जिम्मेदारी मिली है. संजना जाटव और उषा नायडू के आने से पूर्व के सह सचिवों के जिलों की जिम्मेदारी कम हो गई है.
A big change was made in MP Congress.

एमपी कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया.

MP Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस में रविवार को बड़ा बदलाव किया गया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारियों को नए जिलों की जिम्मेदारी मिली है. संजना जाटव और उषा नायडू के आने से पूर्व के सह सचिवों के जिलों की जिम्मेदारी कम हो गई है. संजय दत्त की इंदौर संभाग से छुट्टी हो गई है. अब उषा नायडू के पास इंदौर की कमान रहेगी.

बदलाव के बाद इन नेताओं को मिले ये संभाग

ऑल इंडिया की तरफ से रविवार को जो लिस्ट जारी की गई है, उसमें संजय दत्त को भोपाल और उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं चंदन यादव को जबलपुर और शहडोल, संजना जाटव को ग्वालियर और चंबल, उषा नायडू को इंदौर और नर्मदापुरम, रणविजय सिंह लोचव को रीवा और सागर की जिम्मेदारी दी गई है.

जानिए किन संभागों में कौन से जिले शामिल

भोपाल और उज्जैन संभाग में उज्जैन, देवास, आगर मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा जिले शामिल हैं. वहीं जबलपुर और शहडोल संभाग में जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, पांढुर्ना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर जिलों की जिम्मेदारी होगी.

इसी तरह इंदौर और नर्मदापुरम संभाग, जिसकी जिम्मेदारी उषा नायडू को दी गई है. इस संभाग में अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा जिले शामिल हैं. वहीं रीवा और सागर संभाग में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर, मौगंज, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी जिले आएंगे.

ये भी पढे़ं: The Talk Time: क्यों नगर निगम के टिकट मिलने के बावजूद चुनाव नहीं लड़े मंत्री विश्वास सारंग? जान लीजिए

ज़रूर पढ़ें