MP Weather Update: एमपी में अगले 5 दिन ठंड से राहत, शीतलहर से मिलेगी निजात, इस बार फरवरी तक रहेगी कड़ाके की ठंड

MP Weather Update: बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मौसमी हलचल शुरू हो गई है. 'सनयार' चक्रवाती तूफान बन रहा है. अभी यह लो प्रेशर एरिया के तौर पर मौजूद है. अगले 3-4 दिनों में ये चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा.
MP weather update cloudy sky and rising night temperature IMD forecast

मध्‍य प्रदेश का मौसम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिली है. शीतलहर का प्रभाव कम देखने को मिल रहा है लेकिन कोहरे का असर देखने को मिलेगा. सोमवार सुबह भोपाल, जबलपुर समेत कई शहरों में कोहरा छाया रहा. प्रदेश में सर्दी का दौर 6 नवंबर से शुरू हो गया था, जो अमूमन नवंबर के दूसरे सप्ताह से देखने को मिलता है. इसका अहम कारण पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी है.

‘सनयार’ ने घटाई ठंड

दरअसल, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मौसमी हलचल शुरू हो गई है. ‘सनयार’ चक्रवाती तूफान बन रहा है. अभी यह लो प्रेशर एरिया के तौर पर मौजूद है. अगले 3-4 दिनों में ये चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. इसके वजह से मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बादल छाए हुए हैं और ठंड का असर कम देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Gwalior: SP ऑफिस के पीछे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए

पचमढ़ी प्रदेश का सबसे ठंडा शहर

पचमढ़ी, मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. यहां रविवार (23 नवंबर) को तापमान 5.6 डिग्री रहा. इसके अलावा छतरपुर जिले के नौगांव में 8.2, नरसिंहपुर में 8.6, राजगढ़ में 9 डिग्री और इंदौर में न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया. मौसम विभाग के मुताबिक सनयार तूफान के कारण हवा का रुख बदलने से प्रदेश के कई शहरों में रात के तापमान में 1 से लेकर 2.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखने को मिली.

ज़रूर पढ़ें