MP SIR: BLO हर रोज 5 फीसदी डिजिटाइजेशन करें, भोपाल कलेक्टर ने जारी किया निर्देश, गोविंदपुरा में 70% काम बाकी

MP SIR: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक SIR के काम में सबसे पीछे भोपाल मध्य क्षेत्र है. यहां अब तक 27 फीसदी काम ही हुआ है. इसके अलावा हुजूर में 9677 और बैरसिया से 3000 फॉर्म्स आने बाकी हैं. SIR के कार्य में बैरसिया सबसे आगे है. गोविंदपुरा से भी 13 हजार से ज्यादा फॉर्म आने बाकी हैं
SIR

SIR

MP SIR: मध्य प्रदेश में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (Special Intensive Revision) का कार्य जारी है. बीएलओ घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं. साल 2003 के आधार पर मतदाताओं का वेरिफिकेशन कर रहे हैं और वोटर्स का डाटा चुनाव आयोग के पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं. राजधानी में भी BLO कार्यरत हैं और डॉक्यूमेंट्स का डिजिलाइजेशन कर रहे हैं.

कलेक्टर ने दिया 5 फीसदी का लक्ष्य

भोपाल में पहले हर रोज SIR के 37 हजार फॉर्म जमा होते थे. अब इनकी संख्या 56 हजार पहुंच गई. कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बीएलओ को निर्देश दिए हैं. SIR के पेंडिंग फॉर्म का हर रोज 5 फीसदी डिजिटाइजेशन होना चाहिए. इसके साथ ही प्रतिदिन का आंकड़ा तय कर दिया है. 30 नवंबर तक SIR का कार्य 100 फीसदी पूरा करना है. भोपाल में रविवार (23 नवंबर) को SIR के 7.40 लाख फॉर्म डिजिटलाइज किए गए. इसके ठीक एक दिन बाद सोमवार (24 नवंबर) इनकी संख्या बढ़कर 7.96 लाख हो गई.

गोविंदपुरा में 70 फीसदी काम बाकी

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक SIR के काम में सबसे पीछे भोपाल मध्य क्षेत्र है. यहां अब तक 27 फीसदी काम ही हुआ है. इसके अलावा हुजूर में 9677 और बैरसिया से 3000 फॉर्म्स आने बाकी हैं. SIR के कार्य में बैरसिया सबसे आगे है. गोविंदपुरा से भी 13 हजार से ज्यादा फॉर्म आने बाकी हैं.

ये भी पढ़ें: जब तक ब्राह्मण अपनी बेटी दान ना दे, तब तक आरक्षण मिले…’, IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान, राजौरिया बोले- ये बेटियों का अपमान

मऊगंज के 5 बीएलओ ने किया कमाल

मऊगंज जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों मऊगंज और देवतालाब में तैनात बीएलओ लगातार मतदाताओं से गणना पत्रक भरवाकर उसे बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटाइज कर रहे हैं. इसी बीच जिले के 5 बीएलओ ने अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली और तेजी से काम करते हुए निर्धारित समय सीमा से 13 दिन पहले ही अपना शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन लक्ष्य पूरा कर लिया है.

ज़रूर पढ़ें