MP Bus Fire: गुरुग्राम से पन्ना जा रही बस में लगी आग, ग्वालियर में हुआ हादसा, सभी 50 यात्री सुरक्षित
ग्वालियर: गुरुग्राम से पन्ना जा रही बस में लगी आग
MP Bus Fire: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बड़ा हादसा टल गया. गुरुग्राम से पन्ना जा रही बस में सोमवार देर रात आग लग गई. बस में 50 यात्री सवार थे. समय रहते यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग इतनी भीषण थी कि बस जलकर खाक हो गई. ये पूरा मामला ग्वालियर के छावनी थाने क्षेत्र का है.
ड्राइवर की सूझबूझ से बची जान
हरियाणा के गुरुग्राम से एक यात्री बस (गाड़ी संख्या UP93 CT-6747) पन्ना जा रही थी. बस ग्वालियर के छावनी क्षेत्र से गुजर रही थी, करीब रात 12 बजे बस में चिंगारी उठने लगी. इसके देखकर ड्राइवर ने बस को तुरंत हाइवे के किनारे रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जैसे ही यात्री बस से बाहर निकले वैसे ही तेज आवाज के साथ आग लग गई. तेज लपटों की वजह से बस जलकर खाक हो गई.
पहले भी हुए हादसे
1. शिवपुरी के खनियाधाना से इंदौर जा रही बस में अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में अचानक आग लग गई. किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा. सभी 50 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
2. इंदौर से आलीराजपुर जा रही बस में मानपुर घाट के पास आग लग गई. हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा.
ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: मोहन कैबिनेट की बैठक की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
3. 14 नवंबर को भोपाल में लिंक रोड़ नंबर एक पर बीसीएलएल की टीआर-4 में आग लग गई थी. हालांकि की समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.