Mumbai Kali Mata: मुंबई में काली माता को मदर मैरी जैसी पोशाक पहनाने वाला पुजारी गिरफ्तार, जानें क्या कहा?

Pujari Explains Reason: मंदिर के पुजारी रमेश से जब इसका कारण पूछा गया तो उसने दावा किया कि मां काली उसके सपने में आईं थीं और उन्होंने ही उसे ‘‘मां मैरी की तरह उनका शृंगार करने’’ का निर्देश दिया था.
Kali Mata dressed like Mother Mary in Mumbai temple viral photos priest explains reason

काली माता मूर्ति

Kali Mata Outfit Controversy: मुंबई के चेंबूर में काली माता की मूर्ति पर मदर मरियम जैसा ड्रेस पहनाने के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूंछताछ में पुजारी ने काली माता को सपने में आने की बात बताई है. अब पुलिस की टीम पता लगाने में जुटी है कि यह किसी खास मकसद से किया गया है कि अनजाने में ऐसा हो गया?.

मुंबई के पुलिस अधिकारी ने मामले को लेकर बताया कि रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें काली माता मंदिर की मूर्ति को मदर मैरी के रूप में दिखाया गया था. इसके बाद जब स्थानीय लोगों ने मंदिर जाकर देखा तो दंग रह गए क्योंकि मां काली उस दौरान ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह की माता की तरह पोशाक पहनी थीं. यह देखते ही गुस्साए लोगों ने पुलिस से सीधे संपर्क किया.

पुजारी ने बताई वजह

इस मामले की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी गई. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर देखा तो ठीक वैसा ही मिला, जैसा स्थानीय लोगों ने बताया था. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जब मंदिर के पुजारी को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने कबूल कर लिया कि हमने ही ऐसा किया था. जब पुलिस ने पुजारी से ऐसा करने का कारण पूछा तो बताया कि माता सपने में आईं थीं. इसके बाद आरसीएफ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में PM मोदी के ध्वजारोहण पर पाक को लगी मिर्ची, UN में रोया, कंगना का पलटवार

सपने में आईं थीं मां काली

पुलिस के अनुसार, मंदिर के पुजारी रमेश से जब इसका कारण पूछा गया तो उसने दावा किया कि मां काली उसके सपने में आईं थीं और उन्होंने ही उसे ‘‘मां मैरी की तरह उनका शृंगार करने’’ का निर्देश दिया था. हालांकि, पुजारी रमेश को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में BNS की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे 2 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है.

ज़रूर पढ़ें