Vistaar Mahakaushal Samman: जबलपुर में सजेगा विस्तार न्यूज का ‘महा मंच’, कर्मवीरों और नायको का होगा सम्मान, मंत्री प्रहलाद पटेल और नरेंद्र शिवाजी पटेल होंगे शामिल

Vistaar Mahakaushal Samman: मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में आज 27 नवंबर को विस्तार न्यूज का महा मंच सजेगा. जहां होटल कल्चुरी रेजीडेन्सी(Hotel Kalchuri Residency) में विस्तार महाकौशल सम्मान 2025 समारोह का अयोजन किया जाएगा. विस्तार न्यूज़ के इस समारोह में उन कर्मवीरों और नायकों का सम्मान होगा.
Vistaar Mahakaushal Samman

विस्तार महाकौशल सम्मान 2025

Vistaar Mahakaushal Samman: मध्यप्रदेश की न्यायधानी जबलपुर में आज 27 नवंबर को विस्तार न्यूज का महा मंच सजेगा. जहां होटल कल्चुरी रेजीडेन्सी(Hotel Kalchuri Residency) में विस्तार महाकौशल सम्मान 2025 समारोह का अयोजन किया जाएगा. विस्तार न्यूज़ के इस समारोह में उन कर्मवीरों और नायकों का सम्मान होगा, जिनके अतुलनीय योगदान से महाकौशल नई पहचान बना रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल होंगे.

विस्तार महाकौशल सम्मान 2025

न्यायधानी जबलपुर में आज 27 नवंबर को होटल कल्चुरी रेजीडेन्सी(Hotel Kalchuri Residency) में विस्तार महाकौशल सम्मान 2025 समारोह का अयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल होंगे. जहां विचार से विकास तक की बात होगी.

ये भी पढ़ें- Vistaar Shiksha Samman: MP की प्रतिभाओं को विस्तार शिक्षा सम्मान, शिक्षा मंत्री ने 10वीं-12वीं टॉपर्स को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम में पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के अलावा विधायक अजय विश्नोई, बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे विधायक, महापौर जगत बहादुर सिंह शिरकत करेंगे.

ज़रूर पढ़ें