‘ये आतंकी हमला, इसकी कीमत…’, व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी पर भड़के ट्रंप, शूटर गिरफ्तार

US President Donald: वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के 2 जवानों को गोली मारने की घटना को अमेरिकी राष्ट्रपति ने आतंकी करार दिया है.
Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

US President Donald: अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के 2 जवानों को गोली मारी गई. इस घटना को अमेरिकी राष्ट्रपति ने आतंकी करार दिया है. ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे इसकी सबसे बड़ी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है. होमलैंड सिक्योरिटी के अनुसार, संदिग्ध एक अफगानी था.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “थैंक्सगिविंग की पूर्व संध्या पर, वाशिंगटन डीसी में तैनात नेशनल गार्ड के दो सदस्यों को व्हाइट हाउस से कुछ ही कदम की दूरी पर एक घात लगाए बैठे लोगों ने हमले में बिल्कुल नजदीक से गोली मारी. यह जघन्य हमला दुष्टता, घृणा और आतंक का एक कृत्य था. यह हमारे पूरे राष्ट्र और मानवता के विरुद्ध एक अपराध था. आज रात सभी अमेरिकियों का दिल वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के उन दो सदस्यों और उनके परिवारों के साथ है.”

कड़ी से कड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

उन्होंने आगे कहा, “जहां हम गोली लगने वालों के लिए पीड़ा और दुःख से भरे हैं, वहीं हम नेक क्रोध और क्रूर संकल्प से भी भरे हैं. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं कि इस अत्याचार को अंजाम देने वाले को कड़ी से कड़ी कीमत चुकानी पड़े. होमलैंड सुरक्षा विभाग को विश्वास है कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध एक विदेशी है जो अफगानिस्तान, जो धरती पर एक नरक है, वहां से हमारे देश में आया था. उसे सितंबर 2021 में बाइडेन प्रशासन द्वारा उन कुख्यात उड़ानों से लाया गया था जिनके बारे में हर कोई बात कर रहा था.”

ये भी पढ़ेंः हांगकांग के रिहायशी अपार्टमेंट्स में भीषण आग, 44 लोग जिंदा जले, 300 लापता

ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति पर लगाया आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बाइडेन पर आरोप लगाते हुए कहा, “राष्ट्रपति बाइडेन, जो एक विनाशकारी राष्ट्रपति थे और हमारे देश के इतिहास के सबसे बुरे राष्ट्रपति थे, द्वारा हस्ताक्षरित कानून के तहत उनका दर्जा बढ़ा दिया गया. यह हमला हमारे देश के सामने मौजूद सबसे बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे को रेखांकित करता है. पिछले प्रशासन ने दुनिया भर से 2 करोड़ अज्ञात और बिना जांच-पड़ताल वाले विदेशियों को आने दिया. हम कानून-व्यवस्था पर ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो उन लोगों द्वारा किए जा रहे हैं जिन्हें हमारे देश में होना ही नहीं चाहिए.”

अपगान से आए व्यक्ति की करनी होगी जांच: ट्रंप

ट्रंप ने कहा कि अब हमें बाइडेन के शासन में अफगानिस्तान से हमारे देश में आए हर एक विदेशी की फिर से जांच करनी होगी. हमें यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने होंगे कि किसी भी देश से ऐसे किसी भी विदेशी को निकाला जाए जो यहां का नहीं है या हमारे देश के लिए कोई लाभ नहीं पहुंचाता. अगर वे हमारे देश से प्यार नहीं कर सकते, तो हम उन्हें नहीं चाहते. अमेरिका आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा और न ही झुकेगा. मैंने युद्ध विभाग को हमारे राजधानी शहर की सुरक्षा में मदद के लिए अतिरिक्त 500 सैनिकों को तैनात करने का निर्देश दिया है.

ज़रूर पढ़ें