MP News: खंडवा में लव जिहाद के आरोपी अरबाज के घर चला बुलडोजर, युवती ने प्रताड़ना से तंग आकर की थी आत्महत्या
खंडवा: लव जिहाद के आरोपी अरबाज शाह के घर पर बुलडोजर एक्शन
MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार (27 नवंबर) को जिला प्रशासन ने लव जिहाद के आरोपी अरबाज के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की. प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में घर को ढहा दिया गया. फिलहाल आरोपी अरबाज और उसका चाचा आशिक शाह दोनों जेल में हैं.
युवती ने की थी आत्महत्या
युवती के परिजनों ने आरोप लगाए थे कि अरबाज बहुत समय से बेटी से शादी करने और उसके साथ दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था. आरोपी लगातार फोन और मैसेज करके परेशान कर रहा था. युवती की जिस युवक से तय हुई थी, वह भी टूट गई. इन सबकी वजह से वह मानसिक रूप से प्रताड़ित थी. परिवार ने मुताबिक 28 अक्टूबर 2025 को वाद-विवाद होने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट की थी. इस घटना के बाद तनाव में थी, घर आने बाद उसने जहर खा लिया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान 29 अक्टूबर को मौत हो गई.
मौत के बाद भड़का गुस्सा
युवती की मौत के बाद हरसूद में तनाव का माहौल था. बड़ी संख्या में लोग हरसूद पुलिस थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारियों ने युवती के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया था. हरसूद पुलिस ने आरोपी अरबाज के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत मामला दर्ज किया. घटना के बाद से आरोपी फरार था. पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर उसे पकड़ा और जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Indore News: शादी का झांसा देकर टेलीकॉम इंजीनियर युवती के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की FIR
अवैध निर्माण ध्वस्त किया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार सुबह प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी. बुलडोजर से पहले आरोपी अरबाज का घर ढहाया गया फिर उसके चाचा आशिक शाह के घर पर भी कार्रवाई की गई. इससे पहले हिंदूवादी संगठनों ने भी आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की थी.