MP News:VIT यूनिवर्सिटी मामले का सीएम मोहन यादव ने लिया संज्ञान, प्रभारी मंत्री कृष्‍णा गौर को छात्रों से संवाद के दिए निर्देश

MP News: मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी दिशा-निर्देश दिए हैं.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

MP News: सीहोर स्थित VIT यूनिवर्सिटी में मंगलवार की रात हॉस्टल में खराब खाने और दूषित पानी की वजह से कई छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर छात्रों ने देर रात परिसर में हंगामा कर दिया. इस घटना में छात्रों ने यूनिवर्सिटी में बस-कारें जला दी और खुब जमकर प्रबंधक के खिलाफ हंगाम किया जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने 8 दिसंबर तक अवकाश घोषित कर दिया.

सीएम मोहन यादव ने मामले का लिया संज्ञान

आज VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री ने भी मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर को VIT भेजने के निर्देश दिए हैं. मंत्री कृष्णा गौर स्टूडेंट्स और मैनेजमेंट से संवाद कर स्थिति की जानकारी लेंगी और आवश्यक कदम उठाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही राज्य की सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थानों की उच्च स्तरीय समीक्षा करने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को छात्रों की भोजन और पानी से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं.

उच्च शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

VIT यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध प्रदर्शन के तूल पकड़ने के बाद कल उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे. इस मामले में निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जिसे तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपने का दायित्व दिया गया. छात्रों का कहना है कि उन्हें कैंपस में स्वच्छ भोजन और शुद्ध पानी तक उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, जिसकी शिकायतों के बावजूद प्रबंधन की तरफ़ से कोई कदम नहीं उठाया गया.

ये भी पढे़ं- खराब खाने-पानी पर भड़के VIT इंस्टीट्यूट के छात्र, बस-कारें फूंकी, 8 दिसंबर तक अवकाश घोषित

विरोध के दौरान परिसर में माहौल तनावपूर्ण

परिसर में विरोध के दौरान देर रात माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. नाराज छात्रों ने प्रशासनिक विंग और हॉस्टल परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुए आगजनी कर दी. इसी दौरान एक खड़ी बस में भी आग लगाई गई, जिससे अफरा-तफरी फैल गई. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन छात्र बीमार पड़े हैं, जिनमें पीलिया जैसे लक्षण भी पाए गए हैं. कैंपस में हुए इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें