‘जो भारत के नागरिक, उन्हें वोट देने का अधिकार…’, SIR पर बोले कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल- ये किसी के खिलाफ नहीं है
विस्तार न्यूज महाकौशल सम्मान 2025
MP News: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि महाकौशल का केंद्र बिंदु जबलपुर है. जल, जंगल और जमीन यहां की समृद्ध है. ये किसी भी मामले में कम नहीं है. जब में यहां पढ़ता था तो ये दुनियाभर में फेमस था. यहां निश्चित रूप से विकास हुआ है. जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यों में योगदान दिया है.
‘हम सभी को क्वालिटी फूड दे रहे हैं’
कैबिनेट मंत्री गुरुवार को जबलपुर में विस्तार न्यूज़ के महाकौशल सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने यहां अलग-अलग विषयों पर बात की. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब मैं फूड प्रोसेसिंग मंत्री था तब कहा जाता था कि जब तक आप एक स्टेप आगे नहीं जाएंगे तो आपको नुकसान होगा. हम अपनी उपज को मुंबई पहुंचाते हैं. हम क्वालिटी फूड देते हैं. हम फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के बारे में बात कर रहे हैं. जबलपुर से हर दिशा से 150 किमी पर एक नेशनल पार्क है. दुनिया के उत्पत्ति के प्रमाण मिलते हैं. हम क्षेत्र में उत्तम हैं. हम इन बातों को लोगों तक नहीं पहुंचा पाए.
पलायन को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जो यहां से जा रहा है, वो मजबूरी से नहीं मर्जी से जा रहा है. नकल करने से फायदा नहीं होता है. हमें इस पर विचार करना चाहिए कि हममें क्या क्वालिटी है.उस पर विचार करने की जरूरत है.
‘SIR पहली बार नहीं हो रहा है’
प्रहलाद पटेल ने SIR के बारे में कहा कि बीएलओ की मौत पर मेरी सहानुभूति है. बीएलओ ना वोट जोड़ सकता है, ना काट सकता है. वोटों की चोरी रुक गई है. जिनके वोट कटे उन्हें दर्द हो रहा है. SIR पहली बार नहीं हो रहा है. कई प्रधानमंत्रियों के काल में हुआ है. वोट देने का अधिकार उसी को होना चाहिए जो यहां का नागरिक है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव में RJD की करारी हार पर मंत्री राकेश सिंह ने ली चुटकी, बोले- बिहार में आलू तो है, लेकिन लालू नहीं
पश्चिम बंगाल में SIR के कार्य और सीएम ममता बनर्जी के बयान पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि संघीय व्यवस्था में वास्तव में ये हिमाकत करना ये दिखाता है कि आप पूरे तंत्र का अपमान कर रहे हैं. ये सभी जानते हैं कि बांग्लादेशी कहां से आते हैं और कहां रहते हैं. मैं उन चुनावों में गया हूं और महीनों तक वहां रहा हूं. हमारी नई पीढ़ी को समझना चाहिए कि जो यहां का नागरिक है, उसे ही वोट देने का अधिकार होना चाहिए. SIR किसी के खिलाफ नहीं है.