MP News: भोपाल में यूथ कांग्रेस का SIR को लेकर प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की, वाटर कैनन चलाकर खदेड़ा
भोपाल में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में यूथ कांग्रेस ने एसआईआर को लेकर प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ता मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय का घेराव करने के लिए निकल पड़े. पुलिस ने उन्हें रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हो गई. इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करके एमपी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खेदड़ दिया.
नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में इकट्ठा हुए कार्यकर्ता
गुरुवार को एमपी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने नए प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए थे. एमपी यूथ कांग्रेस ने गलत तरीके से एसआईआर प्रक्रिया करवाने और वोट चोरी का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया. व्यापमं चौराहे के पास सड़क पर जब पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की तो, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. वहीं वाटर कैनन का इस्तेमाल करने के बाद पुलिस एमपी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी में जुट गई है.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh | Police use water cannon to disperse Youth Congress workers, who are staging a protest over SIR, in Bhopal pic.twitter.com/SQvabc6uEo
— ANI (@ANI) November 27, 2025
‘वोट चोरी’ का लगाया आरोप
भोपाल में गुरुवार को एमपी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी गलत तरीके से एसआईआर करवाकर वोट चोरी कर रही है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. जब कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ने लगे तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़ें: ‘जो भारत के नागरिक, उन्हें वोट देने का अधिकार…’, SIR पर बोले कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल- ये किसी के खिलाफ नहीं है