‘गजवा-ए-हिंद नहीं, भगवा हिंद चाहिए…’, बाबा बागेश्वर बोले- चच्चा के 30 बच्चे हो सकते हैं तो हिंदुओं के 4 क्यों नहीं?
बाबा बागेश्वर (फाइल फोटो)
Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार (27 नवंबर) को शिवपुरी पहुंचे. यहां बाबा बागेश्वर यहां श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए. ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब चच्चा के 30 बच्चे हो सकते हैं तो हिंदुओं के चार क्यों नहीं? बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि हम इस देश को गजवा-ए-हिंद नहीं होने देंगे. हमें इसे गजवा हिंद बनाना है. इसके लिए हमें संसद में आने की जरूरत नहीं है.
‘हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करना चाहिए’
बाबा बागेश्वर ने हिंदुओं की घटती आबादी पर चिंता जताते हुए कहा कि संख्या बढ़ेगी तभी खेल बनेगा. चच्चे के तीस बच्चे हो सकते हैं तो हिंदुओं के 4 क्यों नहीं? हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने सेक्यूलरिज्म पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ सेक्यूलर हिंदू कहते हैं कि न बच्चा, न बच्ची और जिंदगी कटे अच्छी. ये बहुत दुखद है. इस तरह के लोगों को भविष्य देखना चाहिए.
‘अब्दुल कलाम बनाएं, आतंकी नहीं’
दिल्ली कार धमाके में मरने वाले आतंकियों के परिवारों को लेकर नसीहत देते हुए कहा कि इस्लाम धर्म मानने वाले लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए. अपने बच्चों को डॉ. अब्दुल कलाम बनाएं, आतंकी नहीं. जो ऐसा नहीं करना चाहते हैं, उन्हें लाहौर चले जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश नहीं एमपी की इस नदी में उठाइए ‘रिवर राफ्टिंग’ का लुत्फ, जानिए कितना पैसा देना होगा
‘राजनीति में जाने के कई रास्ते’
राजनीति में एंट्री लेने के सवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि ना हम राजनीति में जाने के लिए निकले हैं, ना पार्टी बनाने के लिए, ना ही किसी पार्टी का समर्थन करना है. ये पद यात्रा केवल हिंदू एकता एवं सनातन एकता के लिए है. राजनीति में जाने के लिए कई रास्ते हैं, इसके लिए पदयात्रा की जरूरत नहीं है.