गौहरगंज रेप केस: आरोपी के शॉर्ट एनकाउंटर पर सीएम मोहन यादव बोले – कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

MP News: उन्‍होंने कहा कि जो क़ानून को हाथ में लेगा, उससे सरकार निपटना जानती है. सीएम ने आगे कहा कि ऐसे लोगों को सरकार प्रतिबंधित करना जानती है.
CM Mohan Yadav

सीएम मोहन यादव

Gouharganj Rape Case: रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत करने वाले आरोपी सलमान को पुलिस ने देर रात भोपाल के गांधी नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था तभी पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया जिससे आरोपी को पैर में गोली भी लगी है. इस एनकाउंटर को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है.

कानून को जो हाथ में लेगा तो हम उसे छोड़ने वाले नहीं – सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि हमारी पकड़ से कोई भाग नहीं सकता. कोई भी क़ानून हाथ में लेगा तो हम छोड़ने वाले नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि जो क़ानून को हाथ में लेगा, उससे सरकार निपटना जानती है. सीएम ने आगे कहा कि ऐसे लोगों को सरकार प्रतिबंधित करना जानती है. उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार गठन के साथ ही सुशासन के लिए भी पहचानी जाती है.

सीएम ने सख्‍ता लहज़े में कहा कि मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ, मैंने पहले ही कहा था पुलिस आरोपी को छोड़ने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि आरोपी का भागते हुए पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया गया है. सीएम ने आगे कहा कि इस मामले में जरा भी ढिलाई होती है तो मुझे ढिलाई बिलकुल पसंद नहीं है.

आरोपी का पुलिस ने किया शॉर्ट एनकाउंटर

पुलिस के मुतबिक गुरुवार देर रात भोपाल के गांधी नगर से आरोपी सलमाना को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को लेकर जा रही थी तभी भोजपुर के पास कीरत नगर इलाके में पुलिस वाहन का टायर अचानक पंचर हो गया इसी दौरान आरोपी ने पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायर कर दिया. पु‍लिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो सीधे जाकार आरोपी के पैर में लगी जिससे वो घायल हो गया.

ये भी पढे़ं- गौहरगंज रेप केस: 6 साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर, 6 दिन से था फरार

21 नवंबर को आरोपी ने दिया था घटना को अंजाम

गौहरगंज में आरोपी सलमान ने 21 नवंबर को चॉकलेट दिलाने के बहाने मासूम को जंगल में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया था. बच्ची लहुलुहान हालत में मिली थी, जिसे बाद में एम्स भोपाल में भर्ती कराया गया, जहां सर्जरी के बाद उसकी हालत में अब सुधार है. इस जघन्य अपराध को लेकर जनता में भारी आक्रोश था और लगातार प्रदर्शन हो रहे थे. 23 वर्षीय आरोपी सलमान पिछले 6 दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था और उस पर 30 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. पूछताछ में पता चला है कि घटना के बाद वह जंगलों के रास्ते भोपाल पहुंचा था. वह गांधी नगर के वार्ड-11 में किराए का मकान तलाश रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.

ज़रूर पढ़ें