Indore: BJP विधायक गोलू शुक्ला की बस ने फिर मारी टक्कर, बच्चा समेत 4 लोग घायल….लोगों का गुस्सा फूटा, ड्राइवर को जमकर पीटा

यह पहला मौका नहीं है जब गोलू शुक्ला की बस से हादसा हुआ है. इसके पहले भी गोलू शुक्ला से जुड़ी बसों से 3-4 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसमें 5 लोगों की जान जा चुकी है.
After the accident, angry people vandalized the bus.

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की.

Indore: इंदौर में बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला से जुड़ी शुक्ला ब्रदर्स की बस की रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. शुक्ला ट्रैवल्स की बस ने निर्माणाधीन इंदौर उज्जैन सिक्स लेन रोड पर लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में एक बच्चा समेत 4 लोग घायल हो गए. जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. वहीं हादस के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर की जमकर पिटाई की.

2 बाइकों में मारी टक्कर

पूरा मामला धरमपूरी इलाके का है. यहां इंदौर- उज्जैन हाईवे पर गोलू शुक्ला की बस ने 2 बाइकों में टक्कर मार दी. जिसमें चार लोग घायल हो गए. जिनमें एक की हालत गंभीर है. घायलों में एक बच्चा, महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं. सांवेर पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम हादसा हुआ. हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को जमकर ‘धुनाई’ की. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी.

पुलिस ने बस यात्रियों को बाहर निकाला

घटना के बाद मौके पर गुस्साई भीड़ ने बस को घेरकर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. एक महिला और युवक को अरविंदो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि बच्चे और बुजुर्ग का सांवेर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

शुक्ला की बसों से पहले भी जा चुकी है 5 लोगों की जान

यह पहला मौका नहीं है जब गोलू शुक्ला की बस से हादसा हुआ है. इसके पहले भी गोलू शुक्ला से जुड़ी बसों से 3-4 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसमें 5 लोगों की जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘IAS संतोष वर्मा ने अपराध किया है, FIR होनी चाहिए’, सपाक्स ने कहा- ब्राह्मण बेटियों के साथ ही नारी शक्ति का भी अपमान किया

ज़रूर पढ़ें