सूरज की तेज किरणों से बिगड़ रहा कंट्रोल! ए320 के फ्लीट में मिली तकनीकी खामी, 200 विमानों पर असर

Airbus A320 Issue: भारत में ए320 विमान करीब 200-250 की संख्या में हैं. अगर इन खामियों को दूर भी करने का प्रयास किया जाएगा तो कई उड़ाने लेट होने या रद्द होने की संभावना है.
Air India

प्रतीकात्मक तस्वीर

Airbus A320: फ्रांस की विमानन कंपनी एयरबस ने बताया कि सूरज की तेज किरणें विमान के कंट्रोल पर असर डाल सकती है. ऐसे में करीब 560 से ज्यादा भारतीय विमानों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. इन विमानों में एक तकनीकी खामी भी मिली है, जिसमें तुरंत बदलाव की आवश्यकता है. जिन विमानों में खामी पाई गई है, उसमें ए320 शामिल है. भारत में ए320 विमान करीब 200-250 की संख्या में हैं. अगर इन खामियों को दूर भी करने का प्रयास किया जाएगा तो कई उड़ाने लेट होने या रद्द होने की संभावना है.

यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (ईएएसए) ने विमानों की इन कमियों को लेकर नोटिस जारी किया है, जिसमें बताया कि प्लेन्स में एक अच्छा सा ईएलएसी कंप्यूटर लगाना जरूरी है, जो फ्लाइट के कंट्रोल को संभालता है. विमानों की अगर इन खामियों को जल्द सुधारने का प्रयास किया जाएगा, तो भारत में करीब सैकड़ों विमानों को ग्राउंड पर उतारना होगा. जिसकी वजह से काफी लोगों के आवागमन में समस्याएं हो सकती हैं. इन विमानों में कुछ में सॉफ्टवेयर बदला जाएगा तो कुछ में हार्डवेयर.

एयर इंडिया ने बताया

विमानों की इन समस्याओं को लेकर एयर इंडिया ने बताया, “एयरबस A320 के लिए सॉफ्टवेयर सुधार की आवश्यकता वाले अलर्ट के बाद, हमने एहतियाती कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि हमारे अधिकांश विमान प्रभावित नहीं हुए हैं, यह दिशानिर्देश दुनिया भर के सभी ऑपरेटरों पर लागू होता है, जिसके कारण उड़ानों में देरी या रद्दीकरण हो सकता है. हमें असुविधा के लिए खेद है और हम आपकी समझदारी के लिए आभारी हैं.” इसके साथ ही एयर इंडिया ने सभी यात्रियों को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन से ताजा अपडेट लेने की सलाह दी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इंडिगो और एयर इंडिया सहित कई एयरलाइनों के परिचालन में बाधा आ सकती है क्योंकि एयरबस द्वारा हाल ही में A320 परिवार के एक विमान से जुड़ी घटना के विश्लेषण से पता चला है कि तीव्र सौर विकिरण उड़ान नियंत्रणों के संचालन के लिए महत्वपूर्ण डेटा को दूषित कर सकता है. एयरबस ने वर्तमान में सेवारत A320 परिवार के ऐसे कई विमानों की पहचान की है जो प्रभावित हो सकते हैं. एयरबस ने विमानन अधिकारियों के साथ मिलकर अलर्ट ऑपरेटर्स ट्रांसमिशन (AOT) के माध्यम से ऑपरेटरों से तत्काल एहतियाती कार्रवाई करने का अनुरोध किया है ताकि उपलब्ध सॉफ़्टवेयर और हार्डवेयर सुरक्षा को लागू किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि बेड़ा उड़ान के लिए सुरक्षित है.”

ए320 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला विमान

अगर विमानों की कुछ खामियों की वजह से उसमें सुधार करने के लिए वापस कंपनी बुलाती है, तो उसे ‘रिकॉल’ कहा जाता है. यानी विमान बनाने वाली कंपनी फिर से अपने विमानों की जांच के लिए वापस बुला रही है. एयरबस के ए320 मॉडल, जिसे रिकॉल किया जा रहा है. यह दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला विमान था.

ज़रूर पढ़ें