Cyclone Ditwah: चक्रवात दित्वा ने श्रीलंका में मचाई तबाही! अब बढ़ रहा भारत की ओर, तमिलनाडु-आंध्र में रेड अलर्ट

Cyclone Ditwah Update: चक्रवात दित्वा धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ रहा है. जिसको लेकर तमिलनाडु के दक्षिणी और डेल्टा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
Cyclone Ditwah

चक्रवात दित्वा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Cyclone Ditwah News: चक्रवात ‘दित्वा’ बंगाल की खाड़ी में उत्तरी तमिलनाडु-दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट की ओर तेजी से बढ़ रहा है. दित्वा अभी कराईकल से 220 किलोमीटर दूर है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इसके 30 नवंबर की सुबह तक पहुंचने की संभावना है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है.

चक्रवात दित्वा ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है, जिसमें 40 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 20 से ज्यादा अभी भी लापता हैं. हजारों परिवार विस्थापित हो गए हैं. इस चक्रवात ने कई इलाके को तहस-नहस कर दिया है. अब यह धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ रहा है. जिसको लेकर तमिलनाडु के दक्षिणी और डेल्टा जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

तमिलनाडु के नागपट्टिनम में चक्रवात दित्वा के करीब आने के कारण तटीय क्षेत्रों में उच्च ज्वार, तेज हवाएं और बारिश हो रही है. इन इलाकों में भारी बारिश के पूर्वानुमान के साथ ही आपदा प्रतिक्रिया दल भी तैनात किया गया है. आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान दित्वा कराईकल से 220 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, पुडुचेरी से 330 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 430 किलोमीटर दक्षिण में 7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, जो 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु-दक्षिण आंध्र प्रदेश तट तक पहुंच सकता है. इस दौरान आसमान में घने बादल भी छाए रहेंगे.

2 दिनों तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, 29 नवंबर से केरल, लक्षद्वीप और मालदीव से सटे अरब सागर के कुछ हिस्सों में भी 35-45 kmph की स्पीड से तेज हवाओं के चलने की संभावना है. यह स्पीड बढ़ भी सकती है. शनिवार से आने वाले 2 दिनों तक इस दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा में भारी वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

ज़रूर पढ़ें