कल से शुरू होगा MP विधानसभा सत्र, सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी कांग्रेस, 5 दिन हंगामेदार रहने के आसार

विधानसभा सत्र में कुल 1497 सवाल सदन में रखे जाएंगे. इसमें से 907 सवाल ऑनलाइन प्रणाली (Online System) के माध्यम से लगाए गए हैं.
Madhya Pradesh Legislative Assembly (File Photo)

मध्य प्रदेश विधानसभा(File Photo)

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. विधानसभा सत्र कल यानी एक दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र के 5 दिन हंगामेदार रहने के आसार हैं. विधानसभा सत्र को लेकर कांग्रेस के विधायक दल की बैठक आज होगी. जिसमें कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी.

कांग्रेस की बैठक में रणनीति पर मंथन

विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस ने अपनी तैयारियां और तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज आयोजित की जा रही है. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सरकार को मुद्दों पर घेरने की रणनीति तय करेंगे. कांग्रेस का फोकस उन विषयों पर होगा जिन पर वह लंबे समय से सरकार को कटघरे में खड़ा करती रही है. बैठक में Floor Strategy (फ्लोर स्ट्रैटजी), सवाल-जवाब और संभावित विरोध के तरीकों पर भी चर्चा होगी.

सदन में रखे जाएंगे 1497 सवाल

विधानसभा सत्र में कुल 1497 सवाल सदन में रखे जाएंगे. इसमें से 907 सवाल ऑनलाइन प्रणाली (Online System) के माध्यम से लगाए गए हैं. कई सवाल सरकारी योजनाओं, प्रशासनिक कार्यों और जनता से जुड़े हैं. इन सवालों पर कांग्रेस सरकार से विस्तृत जवाब मांगेगी.

5 दिन का सत्र हो सकता है धमाकेदार

विधानसभा का यह सत्र महज 5 दिनों का है, लेकिन ये पांच दिन हंगामेदार हो सकते हैं. विपक्ष की तैयारी, सवालों की संख्या और सरकार पर बढ़ते दबाव को देखते हुए सदन में कई मुद्दों पर तीखा विवाद सामने आ सकता है. जहां एक ओर विपक्ष अपने सवालों से सरकार को घेरने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर सरकार अपनी उपलब्धियों को सामने रखेगा.

ये भी पढे़ं: MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जिलों में अगले 3 दिन घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी

ज़रूर पढ़ें