एमपी-छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में ‘SIR’ अपडेट की समय सीमा बढ़ी, अब इस तारीख तक जोड़े जा सकेंगे नाम

SIR Update: मध्य प्रदेश- छत्तीसगढ़ समेत सभी 12 राज्यों में 'SIR' की समय सीमा 11 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.
SIR voter list update deadline extended in MP CG and 12 states

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में 'SIR' की समय सीमा 11 दिसंबर तक बढ़ी

SIR Update: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) प्रक्रिया की समय सीमा 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है. वहीं, ड्राफ्ट रोल की तिथि 1 जनवरी 2026 रखी गई है. पहले चुनाव आयोग ने इसके लिए 4 दिसंबर तक की समय सीमा तय की थी.

एसआईआर कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किया जा रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, लक्षदीप, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का नाम शामिल है. इन प्रदेशों में एसआईआर प्रक्रिया को पूरा करने की अंतिम तिथि चुनाव आयोग ने 4 दिसंबर तय की थी, जिसे बढ़ाकर अब 11 दिसंबर कर दिया है. क्योंकि अभी काफी संख्या में मतदाता इस प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पाए हैं.

ये भी पढ़ेंः National Herald Case में राहुल-सोनिया की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एक और FIR, सैम पित्रोदा का भी नाम

चुनाव आयोग का SIR को लेकर नया शेड्यूल

गणना अवधि: 11 दिसंबर (गुरुवार) तक

मतदान केंद्रों का पुनर्गठन/पुनर्व्यवस्था: 11 दिसंबर (गुरुवार) तक

नियंत्रण तालिका अपडेट और प्रारूप नामावली तैयार करना: 12 दिसंबर (शुक्रवार) से 15 दिसंबर (सोमवार) तक

प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन: 16 दिसंबर (मंगलवार) तक

दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि: 16 दिसंबर (मंगलवार) से 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) तक

सूचना चरण (जारी करना, सुनवाई सत्यापन): गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों व आपत्तियों का निपटारा EROS द्वारा एक साथ किया जाएगा. (16 दिसंबर (मंगलवार) से 07 फरवरी 2026 (शनिवार) तक)

मतदाता सूचियों के मापदंडों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना: 10 फरवरी 2026 (मंगलवार) तक

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन: 14 फरवरी 2026 (शनिवार)

ज़रूर पढ़ें