MP News: महमूद मदनी के पुतले को जूते की माला पहनाकर फूंका, मौलाना के बयान के बाद VHP का गुस्सा फूटा
भोपाल में मौलाना मदनी के पोस्टर पर जूते मारकर जलाया गया.
MP News: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी के बयान पर विश्व हिंदू परिषद(VHP) का गुस्सा फूटा है. भोपाल में वीएचपी कार्यकर्ताओं ने महमूद मदनी के पुतले को चप्पल-जूतों की माला पहनाई. इसके बाद मौलाना के पुतले को फूंक दिया. विश्व हिंदू परिषद ने मौलाना महमूद मदनी पर कार्रवाई की मांग की है.
कार्रवाई नहीं करने पर VHP करेगी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
भोपाल में रविवार को वीएचपी कार्यकर्ताओं ने रोशनपुरा चौराहे पर मौलाना का पुतला फूंका. इस दौरान बड़ी संख्या में वीएचपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. वीएचपी और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुआ कहा कि अगर मदनी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे. हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि मदनी का बयान हिंदू समाज के खिलाफ है, इसलिए मदनी पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.
किस जुल्म के खिलाफ जिहाद की बात कर रहे
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि मदनी ने बयान दिया है कि जब भी जुल्म होगा उसके खिलाफ जिहाद होगा. मदनी पहले ये बताएं कि जुल्म कहां हो रहा है. मदनी सुप्रीम कोर्ट का विरोध कर रहे हैं. मुसलमानों को भड़काकर गृह युद्ध करवाना चाहते हैं.
मदनी ने क्या कहा था?
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर विवादित बयान दिया था. मदनी ने कहा था, ‘ ‘जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा. जुल्म के खिलाफ खड़े होना एक अखलाक की जिम्मेदारी है. पिछले कुछ केसों जैसे बाबरी मस्जिद, तलाक के मामलों में अदालतों ने सही काम नहीं किया है. कोर्ट ने हूकूमत के दबाव में काम किया है.’
ये भी पढे़ं: ‘जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा’, महमूद मदनी का सुप्रीम कोर्ट पर भी विवादित बयान