टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 3 आतंकियों को दबोचा, ISI से है कनेक्शन, एक एमपी से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
Delhi Terror Module Busted: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी उत्तर भारत के हैं और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े आतंकवादी शहजाद भट्टी के संपर्क में थे. इनकी गिरफ्तारियां मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश से हुई हैं. फिलहाल, सभी से पूछताछ जारी है.
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया, “दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक पाकिस्तानी नागरिक शहजाद भट्टी नामक गैंगस्टर के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. भट्टी एक गैंगस्टर है जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक पंजाब का हरगुनप्रीत सिंह है. दूसरा आरोपी मध्य प्रदेश के दतिया का विकास प्रजापति और तीसरा उत्तर प्रदेश के बिजनौर का आरिफ है. इन्होंने हाल ही में 25 तारीख को गुरदासपुर सिटी पुलिस स्टेशन के सामने एक हैंड ग्रेनेड फेंका था. इसी ने इस हमले को अंजाम दिया था और यही लड़के इस घटना में शामिल थे और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.”
#WATCH | Delhi | Additional CP, Special Cell, Pramod Kumar Kushwaha says, "…Special Cell of Delhi Police busted a module being led by a Pakistani national, Shahzad Bhatti, a gangster who is currently working at the behest of the Intelligence Agency of Pakistan. Three people… pic.twitter.com/0GBXFd4aAY
— ANI (@ANI) November 30, 2025
शहजाद भट्टी के निर्देश पर करते थे काम
एडिशनल सीपी ने आगे कहा, “आरोपियों के निशाने पर और भी कई जगहें थीं जहां इस ग्रुप ने वीडियोग्राफी और रेकी की थी और इन्हें हैंड ग्रेनेड फेंकने थे. शहजाद भट्टी बाहर से निर्देश देता था और इस ग्रुप को सीधे तौर पर और अपने साथियों के साथ मिलकर चला रहा था. वह सोशल मीडिया ऐप्स या अपने अन्य संपर्कों के ज़रिए भर्ती किए गए युवाओं का इस्तेमाल करके आतंकी गतिविधियां चला रहा था. इस ग्रुप के एक-दो और लिंक हैं जिन्हें पंजाब पुलिस के साथ साझा किया जाएगा. पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन लोगों को गिरफ्तार भी किया जाएगा.”
ये भी पढ़ेंः एमपी-छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में ‘SIR’ अपडेट की समय सीमा बढ़ी, अब इस तारीख तक जोड़े जा सकेंगे नाम
दतिया से विकास प्रजापति गिरफ्तार
स्पेशल सेल के अनुसार, “विकास प्रजापति के पास से एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इसके साथ ही रेकी के वीडियो, चैट और वॉइस नोट्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी बरामद किए हैं.”