सिगरेट-गुटखा होगा महंगा! सरकार ला रही बिल, लगेगा ये सेस, शीतकालीन सत्र में 14 विधेयक होंगे पेश

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार 14 विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है.
parliament winter session 2025

संसद भवन (फाइल फोटो)

Parliament Winter Session 2025: पार्लियामेंट का शीतकालीन सत्र सोमवार 1 दिसंबर से शुरु हो रहा है. जिसमें सरकार 14 विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है. वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी और डीएमके एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा करेगी.

संसद आज पहले दिन से हंगामेदार रहने की संभावना है. जहां पूरा विपक्ष एसआईआर को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में नई एफआईआर होने से नाराज हैं. इसके अलावा हाल ही में हुए दिल्ली बम धमाका और एनसीआर प्रदूषण को लेकर भी मुद्दा उठाए जाने की संभावना है.

ये बिल होंगे पेश

मोदी सरकार बीमा कानून, दिवाला कानून, कॉर्पोरेट कानून, उच्च शिक्षा आयोग, जीएसटी, सिक्योरिटीज मार्केट, बीमा कानून, राष्ट्रीय राजमार्ग, एटॉमिक एनर्जी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े बिल संसद में पेश करेगी. इस दौरान संसद में कुल 15 बैठक होगी. जिसमें 14 बिल पेश कराने की तैयारी है. सरकार ने कहा कि संसद की कार्यवाही अच्छी तरह चलनी चाहिए. विपक्ष को इसमें सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA का बड़ा एक्शन, कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी, पुलवामा-शोपियां में भी तलाशी तेज

सरकार को घेरने की विपक्ष की तैयारी

एक ओर जहां सरकार संसद सत्र शुरू होने से एक दिन पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री की अध्यक्षता सर्वदलीय बैठक की. जिसमें केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम विपक्ष की बात को सुनने के लिए तैयार है, संसद सबकी है, देश की है. संसद की कार्यवाही अच्छे से चलनी चाहिए. हम विपक्ष से बातचीत करेंगे. विपक्ष को अपने मुद्दे रखने के लिए पूरा अधिकार है. तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी की है.

ज़रूर पढ़ें