MP News: 1 जनवरी तक चलेगी इंदौर-मुंबई तेजस एक्‍सप्रेस, यात्रियों को मिलेगी कन्‍फर्म सीटें

MP News: तेजस के अतिरिक्त फेरे चलने से अवंतिका, दुरंतो जैसी ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव पहले के 140–160 प्रतिशत से घटकर लगभग 120 प्रतिशत रह गया है.
Indore Mumbai Tejas Train (File photo)

इंदौर-मुंबई तेजस एक्‍सप्रेस

Indore-Mumbai Tejas Express: रेलवे ने इंदौर और मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस के संचालन को एक बार फिर बढ़ा दिया है. यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को देखते हुए अब यह ट्रेन 1 जनवरी 2026 तक चलेगी. इससे मुंबई रूट पर यात्रा करने वालों को कन्फर्म सीट पाने में आसानी होगी और भीड़ का दबाव कम होगा.

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 09085 मुंबई सेंट्रल–इंदौर तेजस स्पेशल ट्रेन, जिसका अंतिम फेरा पहले 28 नवंबर तक तय था, अब 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी. वहीं गाड़ी संख्या 09086 इंदौर-मुंबई सेंट्रल तेजस स्पेशल, जिसका अंतिम फेरा 29 नवंबर निर्धारित था, अब 1 जनवरी 2026 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती रहेगी. इन ट्रेनों के मार्ग, ठहराव और कोच संरचना में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

त्योहारी सीजन के बाद भी 75 प्रतिशत सीटें ही भर रही

तेजस के अतिरिक्त फेरे चलने से अवंतिका, दुरंतो जैसी ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव पहले के 140–160 प्रतिशत से घटकर लगभग 120 प्रतिशत रह गया है. इसी के साथ वीकेंड और त्योहारी सीजन के बावजूद तेजस एक्सप्रेस में करीब 75 प्रतिशत सीटें ही भर रही हैं, जिससे यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल रहा है और आगे भी राहत मिलने की उम्मीद है.

कई ट्रेनों का संचालन होगा अस्‍थायी प्रभावित

इसी बीच दौंड-काष्ठी स्टेशन खंड में दोहरीकरण के तहत हो रहे प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से प्रभावित रहेगा. 23 और 24 जनवरी 2026 को गाड़ी संख्या 22944 इंदौर-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस खड़की से शार्ट टर्मिनेट होगी और खड़की से दौंड के बीच निरस्त रहेगी. 24 और 25 जनवरी को 22943 दौंड-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस खड़की से शार्ट ओरिजिनेट होगी और दौंड से खड़की के बीच नहीं चलेगी. वहीं 24 जनवरी को 22194 ग्वालियर-दौंड सुपरफास्ट एक्सप्रेस और 25 जनवरी को 22193 दौंड-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी खड़की से शार्ट टर्मिनेट या शार्ट ओरिजिनेट होकर दौंड के बीच निरस्त रहेंगी.

ये भी पढे़ं- इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगा ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, 30 मिनट में पूरा होगा 48 किमी का सफर

रेलवे ने यह फैसले संरक्षा, सुरक्षा और सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए लिए हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले अपने ट्रेन शेड्यूल की जानकारी अवश्य जांच लें.

ज़रूर पढ़ें