MP News: विधानसभा में कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना अचानक हुए बेहोश, डॉक्टर को बुलाया गया
कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के शुरूआत में ही बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. सत्र के दौरान कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना अचानक बेहोश हो गए. उन्हें चक्कर आने के बाद डाॅक्टरों की टीम को तुरंत सदन में बुलाया गया और सत्र की कार्यवाही को करीब 10 मिनट के लिए रोकनी पड़ गई. मंत्री के अचानक बेहोश होने की सूचना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई सदस्य उनका हालचाल लेने उनके पास पहुंचे.
कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
कृषि मंत्री आज सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. मंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि सदन में अचानक चक्कर आ गया था. सभी जांच सामान्य है मैं ईश्वर की कृपा से पूर्णता स्वस्थ हूं.
सदन में अचानक चक्कर आ गया था।
— Aidal singh kansana (@Aidalsinghkbjp) December 2, 2025
सभी जांच सामान्य है मैं ईश्वर की कृपा से पूर्णता स्वस्थ हूं।
आज दो अध्यादेश पर होगी चर्चा
आज सदन में मध्य प्रदेश दुकान एवं स्थापना (द्वितीय संशोधन) विधेयक, 2025 और मध्य प्रदेश नगरपालिका (संशोधन) अध्यादेश, 2025 पर चर्चा प्रस्तावित है. सत्ता और विपक्ष दोनों पक्षों के विधायक इन पर अपने विचार रखेंगे.
कांग्रेस सदन में किसानों के मुद्दाें को उठाएगी
इधर, अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान की राहत राशि नहीं मिलने का मुद्दा कांग्रेस फिर से मजबूती से उठाएगी. पहले दिन इस विषय पर नियम 139 के तहत लंबी बहस हो चुकी है.
कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक खेतों में खराब फसलों की स्थिति दर्शाती तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे. मुरैना के विधायक दिनेश गुर्जर ने आरोप लगाया कि सरकार न कर्जा माफ कर रही है, न फसलों के उचित दाम दे रही है. फसल बीमा के नाम पर महज कुछ सौ रुपये दिए जा रहे हैं, जो किसानों के साथ अन्याय है. कांग्रेस की मांग है कि किसानों को तुरंत उचित मुआवजा दिया जाए.
ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव मंत्रियों के दो साल के काम की करेंगे समीक्षा, बनाया जाएगा रिपोर्ट कार्ड, शेड्यूल जारी