‘आज कुत्ता ही मेन टॉपिक…’, रेणुका चौधरी के संसद में डॉग लेकर आने पर बढ़ा विवाद तो बोले राहुल गांधी, भड़की BJP

Renuka Chowdhury Dog Controversy: राहुल गांधी से जब मीडियाकर्मियों ने रेणुका चौधरी के कुत्ते को संसद ले जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है.
Rahul Gandhi reacts to Renuka Chowdhury bringing dog to Parliament amid controversy

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Rahul Gandhi Reaction Dog Controversy: संसद में शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी कुत्ता लेकर पहुंची थीं. हालांकि इस दौरान उन्होंने कुत्ते को संसद लाने की वजह भी बताई थीं. इसको लेकर भाजपा नेता जगदंबिका पाल ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की माग की थी. उसी मुद्दे पर आज लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है. इसके बाद भाजपा सांसद संबित पात्रा ने भी पलटवार किया है.

संसद पहुंचे राहुल गांधी से जब मीडियाकर्मियों ने रेणुका चौधरी के कुत्ते वाले बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है. बेचारे कुत्ते ने क्या किया? क्या कुत्तों को यहां आने की इजाजत नहीं है? शायद पालतू जानवरों को यहां आने की इजाजत नहीं है. मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं चीजों पर चर्चा कर रहा है.”

क्या है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन रेणुका चौधरी के कुत्ते ले जाने पर विवाद खड़ा हो गया. जिसको लेकर भाजपा ने संसद की गरिमा को ठेस पहुंचाने और कार्रवाई करने की बात कही थी. इस पर रेणुका चौधरी ने भी सफाई देते हुए कुत्ते को ले जाने की वजह बताई थी. साथ ही एक विवादास्पद बयान भी दिया था.

रेणुका चौधरी ने क्या कहा?

सांसद रेणुका चौधरी ने कुत्ते को लाने वाले विवाद पर मीडिया से बातचीत में कहा, “कोई कानून बना है क्या? मैं रास्ते में आ रही थी. वहां पर एक स्कूटर और एक कार की टक्कर हो गई. उसके आगे ये पिल्ला सड़क पर घूम रहा था. मुझे लगा कि इसे टक्कर लग जाएगी तो मैंने इसे उठाकर कार में रखा, संसद आई और वापस भेज दिया. कार चली गई और कुत्ता भी गया तो इस पर चर्चा का क्या मतलब है? असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं वे सरकार चलाते हैं. क्या सरकार के पास और कुछ करने को नहीं है? मैंने कुत्ते को घर भेज दिया और उनसे कहा कि इसे घर पर ही रखो. हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते जो संसद में बैठकर हमें रोज काटते हैं.”

ये भी पढ़ेंः क्या है संचार साथी एप? जिसे हर फोन में इंस्टॉल कराना चाहती है सरकार, कांग्रेस ने उठाए सवाल

भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

राहुल गांधी के बयान के बाद भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी जब कुत्ते को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘अरे सच में? कुत्ता इतनी दूर आ गया?’ पत्रकारों ने जवाब दिया, ‘हां, फिर उन्होंने कहा, ‘अरे, यहां इसकी अनुमति नहीं है?’ लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि संसद के अंदर ऐसी चीजों की आधिकारिक तौर पर अनुमति नहीं है. मैं यह गुस्से में नहीं कह रहा हूं. मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि वे घर जाएं, शांति से बैठें, टीवी चालू करें, और रेणुका जी का बयान और अपना बयान, दोनों देखें. अपना आचरण देखें.

ज़रूर पढ़ें