ग्वालियर के खेड़ापति हनुमान मंदिर में शालीन कपड़े पहनने पर मिलेगी एंट्री, स्कर्ट-मिनी टॉप पूरी तरह बैन
ग्वालियर के खेड़ापति हनुमान मंदिर में शालीन कपड़े पहनने वालों का प्रवेश
Gwalior News: ग्वालियर के प्रसिद्ध खेड़ापति हनुमान जी मंदिर में अब केवल मर्यादित और शालीन कपड़े पहनने वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. यानी कम कपड़े पहनने वाले भक्त मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. मंदिर प्रबंधन ने परिसर में पोस्टर लगाकर साफ कर दिया है कि पूरे और शालीन वस्त्र धारण करने वाले ही दर्शन कर पाएंगे.
आस्था के प्रमुख केंद्रों पर दिए निर्देश
आपको बता दें कि शहर के दो प्रमुख आस्था केंद्रों, खेड़ापति हनुमान मंदिर और बालाजी धाम सरकार में श्रद्धालुओं को शालीन और पूरे वस्त्र पहनकर आने के निर्देश दिए गए हैं. प्रबंधन का कहना है कि आस्था के इन पवित्र स्थलों पर स्कर्ट, मिनी टॉप या कटे-फटे कपड़े पहनकर अक्सर युवा आते हैं, जो मंदिर की गरिमा के प्रतिकूल है. इसी कारण मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को नियमों के पालन के लिए जागरूक करते हुए परिसर में पोस्टर लगाए हैं.
अन्य मंदिर प्रबंधन भी बना सकते हैं नियम
संभावना जताई जा रही है कि अन्य मंदिर प्रबंधन भी इस नियम काे अपना सकते हैं. लोगों द्वारा मंदिर प्रबंधन के इस कदम की सराहना भी की जा रही है, क्योंकि उनका मानना है कि आस्था के केंद्रों पर ऐसे वस्त्र धारण किए जाने चाहिए, जो मन को एकाग्र करने वाले हों, न कि भड़काऊ परिधानों का प्रदर्शन करने वाले हों. इससे वहां का आध्यात्मिक वातावरण भी प्रदूषित होता है.
ये भी पढे़ं- ‘सनातन अमृत है लेकिन कुछ अधिकारियों को हजम नहीं होता…’, IAS संतोष वर्मा पर भड़के नरोत्तम मिश्रा