MP Weather Today: एमपी में शुरू हुआ कड़ाके की ठंड का दौर, भोपाल-इंदौर में 9 डिग्री के नीचे गिरा पारा, 2 दिन बाद पड़ेगी तगड़ी सर्दी
मौसम समाचार
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नवंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हुई सर्दी अब दिसंबर में और कड़ाके की होती जा रही है. प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है और उत्तर भारत की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं ने तापमान में तेज गिरावट शुरू कर दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इसके बाद रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.
भोपाल और इंदौर में तापमान 9 डिग्री के नीचे
वर्तमान तापमान की बात करें तो सोमवार और मंगलवार की रातें कई जगहों पर जमाने वाली रही. राजधानी भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया. पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, जहां पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। राजगढ़ में 8.5 डिग्री, नौगांव में 8.6 डिग्री, कल्याणपुर-शाजापुर में 8.7 डिग्री, उमरिया में 9.3 डिग्री, जबकि रीवा में 9.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
दिन का तापमान भी लगातार गिर रहा है. मंगलवार को ग्वालियर में सुबह घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 500 से 1000 मीटर के बीच रही. भोपाल और दतिया में भी विजिबिलिटी करीब 1 हजार मीटर तक रही. बड़े शहरों में दिन के तापमान ने भी सर्दी की मौजूदगी को साफ कर दिया. इंदौर 25.6 डिग्री, भोपाल 26 डिग्री, उज्जैन 28.4 डिग्री, ग्वालियर 28 डिग्री और जबलपुर 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दितवाह चक्रवात के चलते बदल रहा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान आसमान साफ रहने की संभावना है, लेकिन ठंड का असर और तीव्र होगा. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात ‘दितवाह’ की वजह से वातावरण में बदलाव हो रहा है और यह तूफान धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर बढ़ सकता है. वहीं पंजाब के आसपास सक्रिय साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी मौसम को शीतलहर की ओर धकेल रहा है. इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में 5 दिसंबर से कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है, खासकर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग में लोगों को ठिठुरन ज्यादा परेशान करेगी.
ये भी पढे़ं- एमपी में 5 दिसंबर से बढ़ेगी ठिठुरन, शीतलहर करेगी परेशान, रात का पारा 3 डिग्री तक गिरेगा
हिमालयी बर्फबारी ने बढ़ाई प्रदेश में शीतलहर
हिमालयी क्षेत्रों में इस बार जल्दी हुई बर्फबारी ने भी मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं का दबदबा बढ़ा दिया है. पश्चिमी विक्षोभ 5 दिसंबर से सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से राज्य में 6 और 7 दिसंबर को दिन और रात, दोनों के तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है. नवंबर के आखिरी दिनों में मिली हल्की राहत ज्यादा देर टिक नहीं पाई और अब दिसंबर की शुरुआत ही तेज सर्दी के साथ हो रही है. इस बार का दिसंबर पिछले कई वर्षों की तुलना में ज्यादा सर्द हो सकता है.