भोपाल में दिखेगा श्रीनगर जैसा नजारा, बड़ा तालाब में चलेंगे शिकारा, सीएम मोहन यादव देंगे सौगात, जानें क्या होगी खासियत

CM Mohan Yadav Shikara Launch: दो साल पहले यानी साल 2023 में डीजल बोट से प्रदूषण की वजह से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने मोटर बोट और क्रूज के संचालन पर रोक लगा दी थी. इस वजह से टूरिस्ट की संख्या में तेजी से रुकावट आई थी.
Bhopal Bada Talab Shikara Launch by CM Mohan Yadav

भोपाल: बड़े तालाब में चलेगा शिकारा

Bada Talab Shikara Ride: जल्द ही सिटी ऑफ लेक्स भोपाल में श्रीनगर की डल झील का नजारा देखने को मिलेगा. टूरिस्ट बड़े तालाब की लहरों पर ‘शिकारा बोट’ का आनंद ले सकेंगे. लेक व्यू स्थित बोट क्लब में मोटर बोट बंद होने के बाद फिर एक बार माहौल गुलजार होने वाला है. सीएम मोहन यादव 4 दिसंबर को 20 शिकारा बोट की सौगात देंगे. इसे मध्य प्रदेश पर्यटन निगम के अंतर्गत चलाया जाएगा.

NGT ने बंद की थी डीजल बोट

दो साल पहले यानी साल 2023 में डीजल बोट से प्रदूषण की वजह से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने मोटर बोट और क्रूज के संचालन पर रोक लगा दी थी. इस वजह से टूरिस्ट की संख्या में तेजी से रुकावट आई थी. इसके बाद राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए पैदल बोट और साइकिल बोट की सौगात दी थी.

150 रुपये होगा शिकारा बोट का किराया

नगर निगम ने पिछले साल स्थानीय मछुआरों की मदद से बोट बनवाई थीं. जिसे बाद में शिकारे की तरह सजाया गया था. ये शिकारा बोट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित की जाएंगी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक शिकारा बोट का प्रति व्यक्ति किराया 150 रुपये हो सकता है. बोट करीब 2.3 किमी का चक्कर लगाएगी और तालाब के बीचों-बीच स्थित टापू तक जाएगी.

ये भी पढ़ें: एमपी में आंगनवाड़ी में होगी ऑनलाइन भर्ती, 3 साल में कुपोषण को खत्म करने लिए सीएम ने दिए एक्‍शन प्‍लान बनाने के निर्देश

इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलेगी बोट

दरअसल, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने प्रदूषण का हवाला देते हुए क्रूज और जलपरी बोट पर रोक लगा दी थी. अब मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम (MPT) क्रूज को डीजल की जगह इलेक्ट्रॉनिक इंजन से चलने की तैयारी कर रहा है. बड़े तालाब की लहरों पर क्रूज फिर से फर्राटा नजर आएगा और शिकारा बोट पर टूरिस्ट बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.

ज़रूर पढ़ें