MP News: भोपाल में दिखेगा कश्मीर जैसा नजारा, सीएम मोहन यादव ने किया बड़े तालाब में शिकारा बोट का शुभारंभ, सवारी भी की
सीएम मोहन यादव ने किया बड़े तालाब में शिकारा बोट का शुभारंभ
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी अब पर्यटन के अब नए केंद्र के रूप में उभरेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल को शिकारा बोट की सौगात दी है. इससे बोट क्लब पर आने वाले लोग और अधिक रोमांचित हाेंगे. सीएम मोहन यादव ने आज भोपाल के बोट क्लब पर 20 शिकारा बोट को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
भोपाल पर्यटन के नए केंद्र के रूप में उभरेगा – सीएम
सीएम मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की सबसे खूबसूरत झील में शिकारा के संचालन से भोपाल, पर्यटन के नए केंद्र के रूप में उभरेगा. उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस पर कूनो में चीते भी छोड़े जाएंगे. इससे पहले भोपाल को मिली इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए सभी को बधाई और शुभकामनाएं.
झीलों की नगरी को मिली "शिकारा" की सौगात
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 4, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के बोट क्लब पर शिकारा नावों का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री @nstomar , हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री श्री @KailashOnline, नेता… pic.twitter.com/VYgqsLM9ig
कश्मीर जैसा मजा देगी शिकारा नाव
भोपाल में आज से शुरू हुई 20 शिकारा बोट श्रीनगर की झोलों में चलने वाली बोटों के तज पर तैयार की गई है. ये शिकारा बोट लोगों को कश्मीर जैसा मजा देने के लिए लायी गई है. दो साल पहले 2023 में डीजल बोट को नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने मोटर बोट और क्रूज के संचालन को बंद कर दिया था. इसके बाद से टूरिस्ट की संख्या में काफी हद तक गिरावट देखने को मिली थी. जिसके बाद सरकार ने पैदल बोट और साइकिल बोट की सौगात दी थी.
बोट में घुमने के लिए प्रति व्यक्ति खर्च होगा 150 रुपये
सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक संचालित होने वाली इन बोट्स में प्रति व्यक्ति लगभग 150 रुपए किराया तय किया गया है. लगभग 2.3 किलोमीटर की राइड के दौरान पर्यटक झील के बीच बने टापू तक जा सकेंगे. इसके साथ ही बर्ड वॉचिंग, दूरबीन से तालाब के नजारे, स्थानीय व्यंजन और हैंडीक्राफ्ट शॉपिंग का भी आनंद उठा पाएंगे.
विधानसभा कार्यवाही के बाद कूनो के लिए होंगे रवाना
विधानसभा के कार्यक्रमों के बाद दोपहर में सीएम यादव भोपाल से ग्राम अहेरा, विधानसभा पोहरी जिला शिवपुरी के लिए निकल जाएंगे. दोपहर 2:25 बजे सीएम अहेरा से कार्यक्रम स्थल अहीरा गेट, कूनो में अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. सीएम कूनो में चीतों को भी छोड़ेंगे.
शाम में कूनो से ग्वालियर के लिए होंगे रवाना
सीएम मोहन यादव शाम 4:10 बजे कूनो से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5:40 बजे ग्वालियर से खजुराहो, जिला छतरपुर के लिए रवाना होंगे. लगभग शाम 6:40 बजे सीएम यादव ग्राम कुटनी, विधानसभा राजनगर जिला छतरपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 7:40 बजे होटल रामदा खजुराहो आगमन के बाद स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे.
दिनभर के कार्यक्रमों के में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव रात 8:55 बजे खजुराहो से भोपाल के लिए रवाना होंगे और रात 9:50 बजे भोपाल स्थित सीएम निवास पर पहुंचेंगे.
ये भी पढे़ं- भोपाल में दिखेगा श्रीनगर जैसा नजारा, बड़ा तालाब में चलेंगे शिकारा, सीएम मोहन यादव देंगे सौगात, जानें क्या होगी खासियत