IndiGo Crisis: मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद… आज भी कई IndiGo फ्लाइट्स रद्द, दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
इंडिगो फ्लाइट
IndiGo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस की अचानक कई फ्लाइट रद्द और होने और उड़ान में देरी होने की वजह से देश भर में बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी हो रही है. आज भी दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, भोपाल, इंदौर, रायपुर, कोच्चि, तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई जैसे प्रमुख एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द रहने वाली हैं. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट ने उड़ानों को लेकर एडवाइजरी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि धीरे-धीरे इंडिगो की फ्लाइट्स शुरू हो रही है.
आज भी कई इंडिगो फ्लाइट्स रद्द
5 दिसंबर को इंडिगो एयरलाइंस की करीब एक हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द रहीं. वहीं, आज 6 दिसंबर को भी तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 11 आगमन और 11 प्रस्थान उड़ानों में से 3-3 फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, भोपाल, इंदौर, रायपुर, कोच्चि समेत अलग-अलग शहरों के लिए भी फ्लाइट रद्द है.
यात्रियों की बढ़ी परेशानी
बड़ी संख्या में फ्लाइट रद्द होने और लेट होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द होने को डिले होने के कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ गई. वहीं, कुछ तस्वीरों में यात्री फर्श पर बैठकर इंतजार करते नजर आए.
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने देर रात यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि इंडिगो की उड़ान सेवाएं धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. साथ ही यात्रियों से अपील की गई कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें. इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट ने एयरलाइन से सीधे संपर्क करने की सलाह भी दी है.
15 दिसंबर तक हालात हो सकते हैं सामान्य
इंडिगो एयरलाइन ने इस परेशानी के लिए यात्रियों से माफी मांगी है. साथ ही जानकारी दी है कि फ्लाइट का संचालन 10-15 दिसंबर तक सामान्य हो सकता है.