MP News: ग्वालियर में पति की हैवानियत! पत्नी की कैंची से काटी नाक, आरोपी फरार
MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान गुस्साए पति ने पत्नी की कैंची से नाक काट दी. घटना 7 साल की मासूम बेटी के सामने हुई, उसने अपनी मौसी को फोन कर घटना के बारे में बताया. घायल हालत में परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के भिंड रोड स्थित भारत मार्केट के पास रहने वाली पूनम तोमर की शादी 10 साल पहले मालनपुर के पास रहने वाले धर्मेंद्र तोमर से हुई थी. उनके साथ उनकी 9 साल की दिव्यांशी और 7 साल की बेटी अनुष्का भी रहती है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा मारपीट होता रहता था. इसी के चलते 3 साल से पूनम अपने मायके रह रही थी, लेकिन शुक्रवार शाम को पूनम के मायके वाले ससुराल पक्ष से बातचीत करने के बाद उसे पति धर्मेंद्र के पास रहने के लिए छोड़कर आए थे.
बेटी ने मौसी को बताया पूरा हाल
पूनम की बड़ी बहन पूजा तोमर के मुताबिक शुक्रवार रात को धर्मेंद्र ने शराब पीने के बाद पूनम से झगड़ा किया और फिर अपनी मां के घर चला गया. शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद धर्मेंद्र पूनम के पास आया और दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान घर के अंदर 7 साल की बेटी अनुष्का मौजूद थी. दोनों के बीच विवाद इस लेवल पर पहुंच गया कि गुस्से में पति धर्मेंद्र ने पत्नी पूनम की बेतहाशा मारपीट के बाद कैंची से नाक काट दी. यह सब देख 7 साल की अनुष्का ने रोते बिलखते हुए अपनी मौसी पूजा तोमर को फोन कर पूरा घटनाक्रम बताया. इसके बाद पूनम की बड़ी बहन सहित अन्य परिजन घर से ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: MP News: खंडवा में लव जिहाद, हिंदू युवती को जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो वायरल किया, आरोपी की पत्नी भी शामिल
आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज की गई
पूनम की बड़ी बहन पूजा तोमर ने यह भी आरोप लगाया है कि धर्मेंद्र तोमर ने धोखे से उसकी बहन के साथ शादी की थी जबकि वह पहले से शादीशुदा है. वहीं मामले की जांच कर रहे है. सब इंस्पेक्टर सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर तफ़्तीश करने के बाद अस्पताल पहुंची है. पीड़ित महिला पूनम की हेल्थ रिकवरी के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे.फिलहाल पूनम द्वारा बताया गया है कि पति ने ही उसकी नाक काटी है ऐसे में आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उसकी तलाश की जा रही है.