MP Weather Update: सर्द हवाओं से ठिठुरा एमपी, शहडोल में पारा 4 डिग्री पहुंचा, भोपाल समेत 6 जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी

MP Weather Update: मध्य प्रदेश के पांच बड़े शहरों में इंदौर सबसे सर्द रहा. इंदौर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं, भोपाल में 8.2, जबलपुर में 7.8, ग्वालियर में 7.6 और उज्जैन में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
MP Weather

मध्‍य प्रदेश में बढ़ी ठंड

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से ठंड दौर शुरू हो गया है. दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है. पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं राज्य में ठंड को बढ़ा रही हैं. पिछले तीन दिनों से प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

कल्याणपुर में पारा 4 डिग्री पहुंचा

प्रदेश का सबसे ठंडा शहर शहडोल जिले का कल्याणपुर रहा, जहां शनिवार (6 दिसंबर) को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उमरिया में 5.4 डिग्री, राजगढ़ में 5 डिग्री, नर्मदापुरम के पचमढ़ी में 5.2 और रीवा में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं राज्य का अधिकतम टेंप्रेचर खरगोन में 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एमपी के 26 जिलों में शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे मापा गया.

मध्य प्रदेश के पांच बड़े शहरों में इंदौर सबसे सर्द रहा. इंदौर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया. वहीं, भोपाल में 8.2, जबलपुर में 7.8, ग्वालियर में 7.6 और उज्जैन में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भोपाल, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, शहडोल, इंदौर और सिवनी में कोल्ड वेव का असर देखने को मिला.

ये भी पढ़ें: एमपी में अब तक का सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर, बालाघाट में 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, 77 लाख का इनामी कबीर भी शामिल

भोपाल समेत 6 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

भोपाल, उज्जैन, भोपाल, रीवा और जबलपुर संभाग में सबसे ज्यादा ठंड का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पिछले दो दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है, जो आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, शहडोल और सिवनी में शीतलहर चल सकती है.

ज़रूर पढ़ें