क्या बेनिन में ढह गया ‘कॉटन किंग’ का साम्राज्य? टीवी पर अचानक आए सैनिक और कर दिया तख्तापलट का ऐलान
बेनिन में तख्तापलट की कोशिश नाकाम
Benin Coup Attempt Foiled: पश्चिम अफ्रीका के शांत माने जाने वाले देश बेनिन से रविवार को एक ऐसी खबर आई जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. देश के सरकारी टीवी चैनल पर अचानक कुछ वर्दीधारी सैनिकों ने कब्जा कर लिया और लाइव प्रसारण के दौरान ऐलान कर दिया कि राष्ट्रपति पेट्रिस तलोन को उनके पद से हटा दिया गया है. सैनिकों ने खुद को ‘मिलिट्री कमिटी फॉर रिफाउंडेशन’ (CMR) नाम दिया है.
“तलोन अब राष्ट्रपति नहीं”
रविवार की दोपहर जैसे ही टीवी पर इन सैनिकों का चेहरा दिखा, पूरे देश में हड़कंप मच गया. सैनिकों ने दावा किया कि उनकी कमेटी ने संविधान को निलंबित कर दिया है और सभी सरकारी संस्थानों को भंग कर दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि अब देश की कमान लेफ्टिनेंट कर्नल पास्कल टिग्री के हाथों में होगी. इस घोषणा के कुछ ही मिनटों बाद टीवी और रेडियो के सिग्नल्स काट दिए गए.
राजधानी में दहशत, दूतावास ने दी चेतावनी
बेनिन की आर्थिक राजधानी कोतोनू में तनाव चरम पर है. राष्ट्रपति आवास के पास स्थित ‘कैंप ग्वेजो’ से भारी गोलीबारी की आवाजें सुनी गई हैं. फ्रांस के दूतावास ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने नागरिकों को घरों के अंदर रहने की सख्त सलाह दी है. हालांकि, राष्ट्रपति कार्यालय का दावा कुछ और ही है. सरकार की ओर से कहा गया कि यह मुट्ठी भर बागी सैनिकों की हरकत है और तलोन पूरी तरह सुरक्षित हैं. गृह मंत्री लासेन सेइदो ने दावा किया है कि इस तख्तापलट की कोशिश को नाकाम कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: जश्न, जाम और फिर सब राख…गोवा अग्निकांड से पहले भी सैकड़ों लोगों की जान ले चुकी है नाइट क्लब की आग!
कौन हैं ‘कॉटन किंग’ पेट्रिस तलोन?
67 साल के पेट्रिस तलोन बेनिन की राजनीति में एक बड़ा नाम हैं. राजनीति में आने से पहले वे रुई (कॉटन) के बड़े कारोबारी थे, जिसके कारण उन्हें ‘कॉटन किंग’ कहा जाता है. 2016 में सत्ता संभालने के बाद उन्होंने बेनिन के बुनियादी ढांचे में काफी सुधार किए, लेकिन उनके विरोधियों का कहना है कि वे धीरे-धीरे तानाशाह बन गए. हाल ही में संसद द्वारा राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल से बढ़ाकर 7 साल करने के फैसले ने भी आग में घी डालने का काम किया.
अफ्रीका में तख्तापलट का बढ़ता ‘ट्रेंड’
बेनिन 1991 के बाद से लोकतांत्रिक रूप से स्थिर रहा है, लेकिन हाल के महीनों में अफ्रीका के कई देशों में सेना ने सत्ता संभाली है. नाइजर और बुर्किना फासो जैसे पड़ोसी देशों के बाद अब बेनिन में भी वैसी ही सुगबुगाहट है. अगर यह तख्तापलट सफल होता है, तो यह अफ्रीका में लोकतंत्र के लिए एक बड़ा झटका होगा. फिलहाल बेनिन में हालात ‘कौन बनेगा राजा’ जैसे बने हुए हैं. एक तरफ बागी सैनिक हैं और दूसरी तरफ सरकारी खेमा जो नियंत्रण का दावा कर रहा है. क्या ‘कॉटन किंग’ अपनी सत्ता बचा पाएंगे या बेनिन भी सैन्य शासन के साये में चला जाएगा, यह आने वाले कुछ घंटे साफ कर देंगे.