Indore: पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले बाबा रणजीत हनुमान, कड़ाके की ठंड के बीच पहुंचे हजारों भक्त

Indore: स्वर्ण रथ पर विराजमान बाबा रणजीत हनुमान के दर्शन के लिए कड़ाके की ठंड भी आस्था की राह में बाधा नहीं बन सकी.
Baba Ranjit Hanuman's palanquin came out in Indore

इंदौर में निकली बाबा रणजीत हनुमान की पालकी

Indore News: इंदौर में रणजीत अष्टमी के अवसर पर बाबा रणजीत हनुमान की विशाल प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. स्वर्ण रथ पर विराजमान बाबा के दर्शन के लिए कड़ाके की ठंड भी आस्था की राह में बाधा नहीं बन सकी. ढोल-नगाड़ों, डीजे, झांकियों और भजन मंडलियों के साथ निकली यह यात्रा पूरे शहर को भक्तिमय रंग में रंगती हुई द्रविड़ नगर, महू नाका, दशहरा मैदान और अन्नपूर्णा मंदिर तक आगे बढ़ रही है. भारी भीड़ के चलते यात्रा को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब साढ़े तीन घंटे लग गए.

भक्‍तों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लगाए गए मंचों से श्रद्धालुओं का स्वागत किया जा रहा है. महिलाओं के हाथों में ध्वज, हनुमान जी की आकर्षक झांकियां, कलाकारों की प्रस्तुतियां और डिजिटल झांकी में प्रदर्शित रणजीत लोक ने माहौल को और भी आध्यात्मिक बना दिया है. भक्त भजन गुनगुनाते, वीडियो बनाते और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए यात्रा के साथ आगे बढ़ रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बाबा रणजीत हनुमान के स्थापना दिवस पर आयोजित यह पांच दिवसीय महोत्सव पूरे शहर में धार्मिक उत्साह और आस्था का बड़ा केंद्र बना हुआ है.

शहर के प्रमुख मार्गों का ट्रैफिक डायवर्जन

प्रभात फेरी के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. फूटी कोठी से रणजीत हनुमान रोड होते हुए महू नाका तक वाहनों की आवाजाही बंद है. अन्य रूटों के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है. भक्तों की सुविधा के लिए लालबाग परिसर, सराफा स्कूल एमओजी लाइन, शासकीय स्कूल एमओजी लाइन और दशहरा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

ये भी पढे़ं- Indore Ranjeet Lok: महाकाल लोक की तर्ज पर इंदौर में बनेगा रणजीत लोक, 6 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

ज़रूर पढ़ें