MP IAS Controversy: CM Mohan का बड़ा एक्शन, बर्खास्त होंगे ‘ब्राम्हण विरोधी IAS Santosh Verma’!
CM Mohan Yadav Action on IAS Santosh Verma: ‘ब्राह्मणों की बेटी…’ वाला विवादित बयान देकर सुर्खियों में छाए IAS संतोष वर्मा पर गाज गिर गई है. कृषि विभाग के उप सचिव IAS संतोष वर्मा को पद से हटा दिया गया है. CM डॉ. मोहन यादव ने GAD को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद संतोष वर्मा को सभी पदों से हटा दिया गया है.