“दिल्ली से चलती है पार्टी, हाईकमान से…”, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने BJP पर उठाए गंभीर सवाल, कहीं कांग्रेस छोड़ने का दर्द तो नहीं?
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
Captain Amarinder Singh BJP Statement: पंजाब की सियासत में अपनी बेबाक राय रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली पर तीखे सवाल खड़े किए हैं. BJP के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद कैप्टन सिंह ने खुलकर कहा है कि पार्टी में सारे बड़े फैसले दिल्ली से होते हैं और उन्हें किसी भी निर्णय में शामिल नहीं किया जाता.
एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने 60 साल के राजनीतिक अनुभव का हवाला देते हुए कहा, “मेरे पास इतना अनुभव है, लेकिन मैं खुद को पार्टी पर थोप नहीं सकता. हकीकत यह है कि मुझसे कोई सलाह ली ही नहीं जाती.”
“दर्द आज भी है, पर वापसी नामुमकिन”
BJP पर सवाल उठाने के बाद उनकी कांग्रेस में वापसी की अटकलों पर कैप्टन ने पूर्णविराम लगा दिया. उन्होंने साफ़ किया कि कांग्रेस में शामिल होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने स्वीकार किया कि जिस तरह से उन्हें कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद से हटाया गया था, उस घटना का दर्द उन्हें आज भी गहरी पीड़ा देता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर सोनिया गांधी उनसे व्यक्तिगत रूप से कभी मदद मांगती हैं, तो वह जरूर करेंगे पर राजनीतिक रूप से नहीं.
“कांग्रेस ज़्यादा लोकतांत्रिक थी, BJP हाईकमान से मिलना मुश्किल”
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोनों पार्टियों की कार्यशैली की तुलना करते हुए BJP के केंद्रीयकृत सिस्टम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस का सिस्टम ज़्यादा लोकतांत्रिक था. वहां नेताओं से सलाह ली जाती थी और हाईकमान तक पहुंचना आसान था.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि BJP अपने फैसलों को सार्वजनिक नहीं करती और ज़मीनी नेताओं से चर्चा किए बिना ही निर्णय ले लिए जाते हैं.
कैप्टन ने की पीएम मोदी की तारीफ
एक तरफ जहां उन्होंने पार्टी के सिस्टम की आलोचना की, वहीं दूसरी तरफ कैप्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को पंजाब के लिए खास लगाव है और वह राज्य के लिए हर संभव मदद करने को तैयार रहते हैं.
यह भी पढ़ें: ओबीसी चेहरा, 7 बार के सांसद… पंकज चौधरी बनेंगे UP BJP अध्यक्ष? पहुंचे लखनऊ
पंजाब की स्थिरता के लिए BJP-अकाली गठबंधन ज़रूरी-कैप्टन
पंजाब की राजनीतिक स्थिरता पर बात करते हुए कैप्टन सिंह ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि पंजाब में गठबंधन के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती. उन्होंने कहा कि BJP को राज्य में आगे बढ़ने के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) के साथ फिर से गठबंधन करना होगा और उन्हें यकीन है कि दोनों दल अंततः एक साथ आएंगे.
सिद्धू दंपति पर तीखा वार
कैप्टन ने नवजोत कौर सिद्धू के ‘500 करोड़ रुपये’ वाले विवादित बयान पर भी जोरदार पलटवार किया. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू दोनों को ‘अस्थिर’ बताते हुए उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को राजनीति उनके स्वभाव में नहीं है, इसलिए उन्हें क्रिकेट कमेंट्री पर ध्यान देना चाहिए, जिसमें वे अच्छे हैं.