MP News: मऊगंज में सड़क हादसे में बुजुर्ग की पेट्रोल पंप संचालक ने बचाई जान, फर्स्ट एड देकर घायल को तुरंत पहुंचाया अस्पताल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने से आ गई और देखते ही देखते जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि श्यामलाल प्रजापत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए.
Petrol pump operator saved the life of an elderly man in a road accident in Mauganj.

मऊगंज में सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की पेट्रोल पंप संचालक ने जान बचाई.

Input: लवकेश सिंह

MP News: मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर दूबी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सैनिक फिल्लिंग स्टेशन दूबी के पास उस समय हुआ, जब शिवराजपुर निवासी श्यामलाल प्रजापत कटरा की ओर जा रहे थे.

तेज रफ्तार बाइक की भिड़ंत, पेट्रोल पंप संचालक ने बचाई जान

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक अचानक सामने से आ गई और देखते ही देखते जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि श्यामलाल प्रजापत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसी दौरान सैनिक पेट्रोल पंप के संचालक सुखवंत मिश्रा, जो उस समय पंप पर ही मौजूद थे, ने बिना किसी देरी के इंसानियत की मिसाल पेश की. उन्होंने तुरंत घायल वृद्ध को संभाला, प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) दिया और हालात की गंभीरता को समझते हुए अपनी निजी कार से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया.

नईगढ़ी में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा किया गया रेफर

अस्पताल में डॉक्टरों ने श्यामलाल प्रजापति को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, समय पर अस्पताल पहुंचाए जाने के कारण उनकी जान बच पाई.

लोगों ने सैनिक पेट्रोल पंप संचालक की तत्परता की तारीफ की

स्थानीय लोगों ने सैनिक पेट्रोल पंप संचालक सुखवंत मिश्रा की तत्परता और संवेदनशीलता की जमकर तारीफ की. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते घायल को अस्पताल ना पहुंचाया जाता, तो परिणाम और भी भयावह हो सकते थे. यह घटना ना केवल सड़क सुरक्षा को लेकर चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि संकट की घड़ी में मानवता और संवेदनशीलता कितनी बड़ी भूमिका निभा सकती है.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘पुष्पा’ की तर्ज पर करोड़ों की लकड़ी की तस्करी, गुजरात के अधिकारियों ने 195 करोड़ के मामले में आलीराजपुर में मारा छापा

ज़रूर पढ़ें