ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में त्योहार मना रहे यहूदियों पर फायरिंग, 12 की मौत, 2000 लोग थे मौजूद
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में फायरिंग के बाद पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
Sydney Firing: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रविवार को त्योहार मना रहे यहूदियों पर 2 हमलावरों ने फायरिंग कर दी. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. घटना स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6:45 बजे हुई. यहूदी समुदाय के त्योहार मनाते समय करीब 2000 लोग मौजूद थे. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है. बताया जा रहा है कि एक हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है, जबकि 2 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.
घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया
घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस और हेलीकॉप्टर के जरिए बड़े अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय मेडिकल अधिकारियों का कहना है कि घायलों की संख्या अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है, लेकिन कई लोगों को गोलियों के गंभीर घावों के साथ देखा गया है.
ऑस्ट्रेलिया | सिडनी में हनुक्का यहूदी त्यौहार की पार्टी के दौरान दो हमलावरों ने की गोलीबारी#Sydney | Sydney Firing | Bondi Beach | Australia pic.twitter.com/f77lRdwezx
— Vistaar News (@VistaarNews) December 14, 2025
फायरिंग के बाद अफरा-तफरी और दहशत का माहौल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली की कई राउंड आवाजें सुनाई दीं और लोग दहशत में भागने लगे. पुलिस और सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने और घटना स्थल से दूरी बनाए रखने की अपील की. न्यू साउथ वेल्स (NSW) पुलिस ने जनता से निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
हमले का मकसद के पीछ की वजह स्पष्ट नहीं
सिडनी पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन सुरक्षा अभियान अभी भी जारी है.घटना के बाद पुलिस ने इलाके में और लोगों की मौजूदगी पर नियंत्रण रखा है और आसपास के इलाकों को सील कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि हमले का कारण हमले के करवाने वालों का अब तक पता नहीं चल सका है. इसकी जांच की जा रही है.