दिल्ली जाने वाले सावधान! ‘दमघोंटू’ हवा ने उड़ाई सबकी नींद, सिंगापुर-UK समेत कई देशों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
दिल्ली में हवा बेहद खराब (फाइल फोटो)
Travel Advisory: दिल्ली में बढ़े प्रदूषण ने एक बार फिर लोगों की नींद उड़ा दी है. अब यह सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बन गया है. सोमवार को कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए ट्रैबल एडवाइजरी जारी करते हुए उत्तर भारत, खासकर दिल्ली की यात्रा को लेकर चेतावनी दी है. दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. GRAP-3 से GRAP-4 लागू किया गया तो राहत की उम्मीद जगी लेकिन कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला. कई एयरलाइन ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए अपने यात्रियों को एयर क्वालिटी और यात्रा से पहले स्थिति चेक करने की सलाह दी है.
दिल्ली में खराब हवा को देखते हुए ब्रिटेन, कनाडा और सिंगापुर ने अपने यात्रियों को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. सिंगापुर हाई कमीशन ने बयान में कहा कि भारत में GRAP का स्टेज-4 लागू किया गया है. इसलिए वहां जाने की योजना बनाने वाले या रहने वाले नागरिक सतर्क रहें. वहीं ब्रिटेन के फॉरेन, कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO) ने भी प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है. FCDO ने कहा कि उत्तर भारत में अक्टूबर से फरवरी के दौरान वायु प्रदूषण काफी बढ़ जाता है, जो गंभीर स्वास्थ्य खतरा है. इससे गर्भवती महिलाएं, दिल और सांस से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोग यात्रा से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. क्योंकि इसका सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों पर पड़ सकता है.3
कनाडा ने भी जारी की एडवाइजरी
कनाडा ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जो भी भारतीय यात्रा पर जाना चाह रहे हैं वे नियमित रूप से एयर क्वालिटी की निगरानी करें. ऐसे लोग तो बिल्कुल ही सतर्क रहें, जो सांस संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं. एडवाइजरी में आगे कहा कि दिल्ली जैसे शहरों में स्मॉग और धुएं की स्थिति सर्दियों में काफी खराब हो जाती है. यह ग्रामीण इलाकों में पराली जलाने से भी बढ़ता है. बता दें, दिल्ली का एक्यूआई पिछले कुछ दिनों से 400 के पार ही चल रहा है, जो गंभीर श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फिर ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार, GRAP-4 के बाद भी एक्यूआई 450 पार, छाई धुंध की मोटी परत
दिल्ली के लिए प्रदूषण बड़ी चुनौती
प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करने में जुटी है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार ने GRAP-4 भी लागू किया है. जिसके बाद से निर्माण और तोड़फोड़ संबंधी कार्य ज्यादातर रोक दिए गए हैं. इसके साथ ही ऑफिसों में भी 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ ही काम करने का निर्देश दिया गया है. इन दिनों घने स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 228 उड़ाने रद्द हुई थी. फिलहाल, दिल्ली वालों के लिए प्रदूषण बड़ी चुनौती बना हुआ है.