MP News: नए साल की पार्टी पर जेब से जाएगी मोटी रकम, 500 लोगों के एंजॉय करने पर देनी होगी 25 हजार की फीस

MP News: आबकारी विभाग की नई व्‍यवस्‍था के तहत यादि कोई आयोजक 500 लोगों की पार्टी करता है तो उसे शराब परोसने के लिए एक दिन का अस्‍थायी लाइसेंस लेना होगा.
In Madhya Pradesh, you will have to pay a hefty sum to have a liquor party on New Year's Eve

एमपी में नए साल पर शराब पार्टी करने पर देनी होगी मोटी रकम

MP News: नए साल के जश्न के लिए शराब पार्टी आयोजित करने वालों को इस बार पहले से अधिक खर्च उठाना पडे़गा. आबकारी विभाग की नई व्‍यवस्‍था के तहत यादि कोई आयोजक 500 लोगों की पार्टी करता है तो उसे शराब परोसने के लिए एक दिन का अस्‍थायी लाइसेंस लेना होगा, जिसकी फीस 25 हजार रुपये तय की गई है. इसी तरह जैसे-जैसे पार्टी में शामिल लाेगों की संख्‍या बढ़ेगी, लाइसेंस की राशि भी बढ़ती जाएगी. उदाहरण के तौर पर, एक हजार लोगों की शराब पार्टी आयोजित करने पर आयोजक को एक लाख रुपये तक की फीस चुकानी होगी.

नई आबकारी नीति के तहत लागू हुआ प्रावधान

यह प्रावधान नई आबकारी नीति के तहत लागू किए गए हैं और नए साल की पूर्व संध्‍या पर इनका सख्‍ती से पालन कराया जाएगा. इसे लेकर आबकारी विभाग ने जिले में नौ सर्किल टीमें भी गठित की हैं, जो 31 दिसंबर की रात विशेष निगरानी रखेगी. विभाग का उद्देश्‍य बिना अनुमति शराब परोसने पर रोक लगाना और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करना है.

शहर में बढ़ा ओपन एयर बार खोलने का चलन

हाल के दिनों में शहर में ओपन एयर बार और खुले स्थानों पर शराब परोसने का चलन तेजी से बढ़ा है. कई जगहों से ऐसी शिकायतें भी सामने आई हैं, जहां बिना किसी लाइसेंस के शराब परोसी जा रही है. हर साल नए साल के मद्देनजर आबकारी विभाग अस्थायी लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू करता है, जिसके तहत इस बार आवेदन 25 दिसंबर से लिए जा रहे हैं. बावजूद इसके, नए साल की रात बिना लाइसेंस पार्टी आयोजित करने वालों की संख्या बड़ी चुनौती बनी रहती है.

खुलेआम शराब परोसने की मिली शिकायतें

शहर के कई इलाकों में, खासकर हाईवे किनारे, अंदरूनी सड़कों पर बने रेस्टोरेंट और ढाबों में खुलेआम शराब परोसे जाने की शिकायतें हैं. सिटी सेंटर क्षेत्र सहित कई जगहों पर कारों में बैठकर शराब पीने का चलन भी बढ़ गया है. अहाते बंद होने के बाद सड़कों और वाहनों में शराबखोरी करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है, लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

शाम ढलते ही एसपी ऑफिस रोड और उसके पीछे के इलाकों में कारों में शराब पीते लोग आसानी से देखे जा सकते हैं. सिटी सेंटर की एयरटेल रोड, एलेन कोचिंग के पास खाली भूखंडों में लग्जरी गाड़ियों को खड़ा कर शराबखोरी की जाती है. ऐसे मामलों में स्थानीय रहवासियों और कर्मचारियों के साथ अभद्रता और हंगामे की शिकायतें भी सामने आती रहती हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा है.

ये भी पढे़ं- जबलपुर में इलाज के नाम पर पढ़वाई जा रही बाइबिल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने घर पर मारा छापा

ज़रूर पढ़ें